Advertisement
बुधवार तक गिरफ्तारी नहीं हुई, तो करेंगे आंदोलन
मेदिनीनगर : झामुमो छात्र मोर्चा के नीलांबर-पीताबंर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चंदन सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफतारी नहीं होने पर राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाया है. इस मामले को लेकर वह मुखर हो गये हैं. उन्होंने पुलिस को बुधवार तक का समय दिया है. […]
मेदिनीनगर : झामुमो छात्र मोर्चा के नीलांबर-पीताबंर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चंदन सिंह हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफतारी नहीं होने पर राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाया है. इस मामले को लेकर वह मुखर हो गये हैं. उन्होंने पुलिस को बुधवार तक का समय दिया है. कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह इस मामले को लेकर आंदोलन करेंगे. सीएम तक इस मामले को पहुंचाने का काम किया जायेगा. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि छात्र नेता चंदन के अपहरण के दूसरे दिन ही वह डीजीपी व पुलिस अधीक्षक से इस मामले को लेकर बात की थी. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने आश्वस्त कराया था कि जल्द ही अपहृत को सकुशल वापसी करा लिया जायेगा. लेकिन पुलिस इस मामले में विफल रही. उन्होंने बताया कि जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक 11 नवंबर की शाम हाउसिंग कॉलोनी स्थित उसके घर से अपराधियों ने उसे उठा कर बैरिया ले जाकर देर रात तक उसे टॉर्चर किया गया. परिजनों ने पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी. यदि पुलिस सूचना मिलने के तत्काल बाद सक्रियता के साथ कार्य करती, तो शायद चंदन की हत्या नहीं होती.
पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होना यह दिखा रहा है कि पुलिस और अपराधी के बीच गंठजोड़ हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था फेल हो गयी है. अधिकारियों में काम के प्रति कोई संवेदनशीलता नजर नहीं आ रहा है. इसे देखनेवाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि गुरुवार से वह इस मामले को लेकर राजनीतिक लड़ाई तेज करेंगे. इस मौके पर कैशर जावेद, लक्ष्मी नारायण तिवारी, पप्पू अजहर, कौशल दुबे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement