मेदिनीनगर : नौ सूत्री मांगों को लेकर वित्त रहित कॉलेजकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार से शुरू हुआ.
जिले के सभी वित्त रहित कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने कॉलेज में तालाबंदी की. कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया. बीएन इंटर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो विजय कुमार सिंह ने की. धरना कार्यक्रम में प्रो सिंह ने कहा कि 30 वर्षो से सभी कर्मचारी बगैर वेतन के सेवा में लगे हैं.
सरकार इन कर्मियों के भरण-पोषण के लिए बहुत ही कम अनुदान के रूप में राशि देती है. इस अनुदान की राशि से शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का गुजारा नहीं हो पाता है. इस कारण कर्मियों की स्थिति दयनीय बनी रहती है. विवश होकर कर्मी हड़ताल पर उतरे हैं. धरना में अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. 15 फरवरी को आयुक्त व उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया गया है.
19 फरवरी से बिरसा चौक, रांची में घेरा-डेरा डालो कार्यक्रम के साथ-साथ मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व सभी विधायकों का घेराव किया जायेगा. इस मौके पर प्रो शंकरदयाल सिंह, प्रो आलोक कुमार सिन्हा, प्रो उमेशचंद्र पांडेय, प्रो प्रियरंजन, प्रो नर्मदेश्वर सिंह, प्रो शंभुशरण सिंह, प्रो रविंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, बचू सिंह, रामचंद्र शर्मा, निरंजन प्रसाद आदि मौजूद थे.