डाक घर का लिंक फेल
हैदरनगर
पलामू : पुराना 500 व 1000 के नोट बदलने को लेकर हैदरनगर में एसबीआइ बैंक की एक मात्र शाखा में लोगों का भीड़ दिन भर लगी रही. सुबह से लोग नोट लेकर बैंक पहुंचने लगे थे. नोट बदलनेवालों को गुरुवार को सिर्फ दो-दो हजार रुपये ही दिये जा रहे थे. शाखा प्रबंधक के अनुसार पैसा कम होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने लोगों से धैर्य से काम लेने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि पैसा जमा करने व बदलने के लिए काफी वक्त दिया गया है. ग्राहकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. एक दो दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. उधर, हैदरनगर डाक घर के बाहर लिंक फेल का बोर्ड लटका रहा. डाक पाल ने बताया कि लिंक फेल होने की वजह से वह लेन देन करने में असमर्थ हैं. लिंक आने पर नोट बदलने व जमा करने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
लोग उधार लेकर चला रहे काम
500-1000 के पुराने नोट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भाई बिगहा के कलीम खां, मोकहर के रिजवान खां व सिघना गांव के कमर रजा ने बताया कि उनके घर शादी थी.
लोगों को आमंत्रण दिया गया था. एकाएक नोट बंद होने की वजह से उन्हें बाजार से कर्ज लेकर काम चलाना पड़ा. उधर, हैदरनगर प्रखंड के पूर्व प्रमुख संतोष कुमार सिंह के घर 11 नवंबर को एकादशी की पूर्णाहुति व प्रीति भोज कार्यक्रम है. उन्होंने बैंक से चार दिन पूर्व ही पैसा निकाला था, जो बेकार हो गया. अब बैंक से बड़ी राशि की निकासी नहीं हो सकती है. ऐसे में उनके सामने विकट समस्या है. वह बाजार से कर्ज लेकर अपना काम निकाल रहे हैं.