17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण के लिए 200 आवेदन जमा

विश्रामपुर नप क्षेत्र में चार जगहों पर लगाया गया शिविर विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के शत प्रतिशत सफलता के लिए चार विभिन्न जगहों पर शिविर लगाया. शिविर लगाने का उद्देश्य शौचालय निर्माण की गति को तेज करना था. शिविर में ग्रामीणों से शौचालय निर्माण के लिए आवेदन लिये गये. चारों […]

विश्रामपुर नप क्षेत्र में चार जगहों पर लगाया गया शिविर
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के शत प्रतिशत सफलता के लिए चार विभिन्न जगहों पर शिविर लगाया. शिविर लगाने का उद्देश्य शौचालय निर्माण की गति को तेज करना था. शिविर में ग्रामीणों से शौचालय निर्माण के लिए आवेदन लिये गये. चारों शिविर में कुल 220 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर पांडेपुर, गोदरमा, रेहला व डीहरिया में लगाया गया.
पांडेपुर के शिविर का उदघाटन नप अध्यक्ष हलीम बीबी व कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर ने संयुक्त रूप से किया. गोदरमा मध्य विद्यालय में आयोजित शिविर का उदघाटन उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय व नगर प्रबंधक निखिल किरण ने संयुक्त रूप से किया. वहीं रेहला शिविर का उदघाटन सिटी मैनेजर अफाक अहम्मद व डीहरिया शिविर का उद्घाटन मिशन सिटी मैनेजर श्रद्धा महतो ने किया. शिविर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया. अध्यक्ष हलीम बीबी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावी तरीके से पूर्णतः लागू करने के लिए हम सभी कृतसंकल्पित है.
उन्होंने एस बी एम की सफलता हेतु लोगों से समर्थन मांगा. उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि नप क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत शौचालय दिया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर ने कहा कि जल्द ही नप क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा. मौके पर फील्ड अफसर नवीन पांडेय, शफीक अंसारी, वार्ड पार्षद नरेंद्र राम, दीनानाथ प्रसाद, मुन्ना यादव सहित संबंधित वार्ड के पार्षद, स्वास्थ्य सहिया, स्वच्छता दूत व आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें