Advertisement
नदी तट पर उमड़ी आस्था
मेदिनीनगर : पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्योपासना षष्ठी व्रत छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हुआ. इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया एवं […]
मेदिनीनगर : पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्योपासना षष्ठी व्रत छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हुआ.
इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया एवं जीवन में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. रविवार की शाम छठ व्रती भक्ति भावना से ओतप्रोत हो कर भगवान सूर्य नारायण व छठी मइया का स्मरण करते हुए अपने नजदीक के छठ घाट पर पहुंचे और जलाशय में स्नान करने के बाद अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. पूरी रात छठ व्रती भगवान सूर्य व छठी मइया की आराधना करते रहे. सोमवार की सुबह छठ व्रती जीवन में ऊर्जा देने वाले उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
पर्व के दौरान छठ व्रतियों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल थे. छठ व्रतियों को किसी तरह की असुविधा या परेशानी न हो, इसका ख्याल आम आदमी से लेकर सामाजिक संगठन व प्रशासन के लोग भी किये थे. जिले के सभी छठ घाटों की सफाई व प्रकाश की व्यवस्था की गयी थी. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कोयल नदी तट पर मेला जैसा दृश्य उभर गया था. कोयल नदी के दोनों किनारों पर काफी संख्या में छठ व्रतियों के अलावा श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे. बाजे गाजे के साथ कई छठ व्रती कोयल नदी तट पहुंचे थे. शिवाला घाट से लेकर चित्रगुप्त मंदिर घाट तक छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड लगी थी. इसके अलावा इंसानियत घाट, पंपुकल छठ घाट, हमीदगंज सूर्य मंदिर घाट, श्री सर्वेश्वरी सेवा समूह आश्रम सुदना रोड, पंचवटी नगर, निमिया घाट पर भी काफी संख्या में छठ व्रती व श्रद्धालु मौजूद थे.
भगवान सूर्य नारायण व छठ मइया से जुडे गीतों से वातावरण गुंज रहा था. भीड को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ व पुलिस बल के जवान सक्रिय थे.सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए प्रकाश व पूजन सामग्री की व्यवस्था की गयी थी. इस कार्य में कई सामाजिक संगठन के लोग सक्रिय थे. लोगों ने छठ व्रतियों के बीच स्टॉल लगा कर फल व पूजन सामग्री का भी वितरण किया. चैनपुर में धूमधाम से मना छठ : चैनपुर. चैनपुर में छठ महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रखंड के मां मंगला गौरी मंदिर के परिसर में आस-पास के कई गांव के सैकड़ों छठ व्रतियों ने भाग लिया. मंदिर प्रबंधन ने छठ व्रतियों के लिए सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराया. पूजा सामग्री का वितरण भी किया गया. मंदिर के प्रबंधक अजय मिश्रा ने बताया कि इस मंदिर परिसर में कई वर्ष से छठ पूजा मनायी जा रही है. रात में सम्मान समारोह तथा भागवत प्रवचन का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार से आये विकास तिवारी ने प्रवचन किया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी नें लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि परोपकार सर्वोत्तम धर्म है. कार्यक्रम में चैनपुर थाना प्रभारी कुणाल कुमार, विभाकर पांडेय, वीणा मिश्रा, एससी मिश्रा, डॉ सुशील पाण्डेय, भोला पांडेय ने भाग लिया. इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन ने गणेश शर्मा, जगदीश सिंह ,सत्येंद्र मिश्रा, सुरेश राम ,ननहकू मोची, रमजान मियां, शदिक मियां ,मनोज चंद्रबंशी ,विपिन सिंह, आशुतोष मिश्रा ,उमेश प्रजापति सहित काफी लोगों को शॉल व गमछा देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह का संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया. वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक चौरसिया ने भी बंदुआ मंदिर में आकर पूजा-अर्चना की.
आकर्षण का केंद्र रहा सूर्य की प्रतिमा : मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कोयल नदी छठ घाट व बलदेव साव चौक के पास स्थापित की गयी भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा. श्री जय अंबे संघ ने आढ़त रोड के बलदेव साव चौक तथा गिरीवर स्कूल के पास जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी मीना राय के प्रयास से भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. रथ पर सवार भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा बड़ी ही आकर्षक थी. उस रास्ते से गुजरने वाले छठ व्रती श्रद्धालु स्वत: प्रतिमा की ओर खींचे चले आ रहे थे. भगवान सूर्य नारायण की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
6000 नारियल का वितरण किया गया : मोहम्मदगंज. छठ के मौके पर व्रतधारियों के बीच भीम चूल्हा सेवा समित सदस्यों ने 6000 नारियल का वितरण किया. इधर कोयल नहर चौक पर स्टॉल लगाकर समिति के सदस्यों ने 2000 नारियल का वितरण व्रतधारियों के बीच किया. इस मौके पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement