Advertisement
मुखिया व पंचायत सेवक को लगी फटकार
विश्रामपुर/रेहला : विश्रामपुर प्रखंड के गुरहा कला पंचायत में मनरेगा योजनाओ की जांच हुई. जांच में अनियमिता सामने आयी. जांच टीम ने मुखिया व पंचायत सेवक को कड़ी फटकार लगायी. यहां उल्लेखनीय है कि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह ने गुरहा कला पंचायत में मनरेगा योजनाओं व 14 वें वित्त आयोग की राशि […]
विश्रामपुर/रेहला : विश्रामपुर प्रखंड के गुरहा कला पंचायत में मनरेगा योजनाओ की जांच हुई. जांच में अनियमिता सामने आयी. जांच टीम ने मुखिया व पंचायत सेवक को कड़ी फटकार लगायी. यहां उल्लेखनीय है कि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह ने गुरहा कला पंचायत में मनरेगा योजनाओं व 14 वें वित्त आयोग की राशि से चली योजनाओं में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की थी. श्री सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिख कर जांच की मांग की थी.
इसी शिकायत के आलोक में उपायुक्त ने जांच टीम भेजी थी. जांच टीम ने जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव, परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार व सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने पंचायत के कई योजनाओं का जांच किया. टीम ने मनरेगा से निर्मित डोभा की जांच की. इसके अलावा 14 वें वित्त आयोग की राशि से लगे सोलर स्ट्रीट लाइट का निरिक्षण किया.
ज्यादातर लाइट चौक चौराहों के बजाय पंचायत प्रतिनिधियों के घर के पास लगा हुआ था. डोभा निर्माण में भी अनियमितता पायी गयी. जांच टीम ने मुखिया कमल देवी व पंचायत सेवक अनिल पासवान को कड़ी फटकार भी लगायी. जांच टीम ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला अनियमितता का बनता है. जांच प्रतिवेदन उपयुक्त को सौंप जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement