Advertisement
जून के बाद नहीं बंटा नमक और केरोसिन
कार्डधारियों की शिकायत पर एसडीओ ने की जांच हैदरनगर : प्रखंड के झरी समेत अन्य कई गांव के जविप्र के कार्डधारियों ने हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह से जविप्र के दुकानदार रागिनी स्वयं सहायता समूह पर आरोप लगाया था कि उन्हें जून 2016 के बाद गेहूं व चावल नहीं मिला है. उन्हें सिर्फ केरोसिन […]
कार्डधारियों की शिकायत पर एसडीओ ने की जांच
हैदरनगर : प्रखंड के झरी समेत अन्य कई गांव के जविप्र के कार्डधारियों ने हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत सिंह से जविप्र के दुकानदार रागिनी स्वयं सहायता समूह पर आरोप लगाया था कि उन्हें जून 2016 के बाद गेहूं व चावल नहीं मिला है.
उन्हें सिर्फ केरोसिन व नमक देकर कहा गया कि अनाज आने पर उन्हें दिया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झरी गांव पहुंचकर कार्डधारियों से एक-एक कर जानकारी ली. उन्होंने राशन कार्ड का भी अवलोकन किया. अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने एफसीआइ के गोदाम मैनेजर से भी बात की। उन्होंने रागिनी स्वयं सहायता समूह के संचालक को फटकार लगायी. उन्होंने ग्रामीणों को अनाज देने का निर्देश दिया व कार्यालय में जवाब देने की हिदायत दी. श्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनके हिस्से का अनाज उन्हें जरूर मिलेगा.
उन्होंने समूह के संचालक को यह भी निर्देश दिया कि वह निगरानी समिति के समक्ष सामान का वितरण करें. साथ ही निगरानी समिति के सदस्यों से वितरण पंजी पर हस्ताक्षर भी बनवायें. उन्होंने क्षेत्र के सभी जविप्र के दुकानदारों को चेतावनी दी है कि किसी दुकानदार के खिलाफ शिकायत मिलने पर जांच में गड़बड़ी पायी गयी, तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ के साथ नाजिर सुधीर कुमार भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement