27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करूंगा

हुसैनाबाद : रविवार को हैदरनगर के बभंडी गांव स्थित मदरसा अखतरुल उलूम में विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने दो कमरे का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वह कमरों का निर्माण विधायक कोटे की राशि से करा रहे हैं. उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि जनता की उम्मीदों को पूरा करना उनका फर्ज है. उन्होंने कहा […]

हुसैनाबाद : रविवार को हैदरनगर के बभंडी गांव स्थित मदरसा अखतरुल उलूम में विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने दो कमरे का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वह कमरों का निर्माण विधायक कोटे की राशि से करा रहे हैं. उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि जनता की उम्मीदों को पूरा करना उनका फर्ज है. उन्होंने कहा कि हैदरनगर विद्युत सब स्टेशन का निर्माण दो विधायक नहीं करा सके. उन्होंने कहा कि वह दबाव बना कर इसे पूरा कराने का काम किया है. उसके दूसरे फीडर को भी जल्द चालू कराया जायेगा. उन्होंने आइटीआइ हुसैनाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार पर दबाव बनाकर आइटीआइ को भी चालू करा दिया है
एक-एक कर सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र को हटिया विद्युत ग्रिड से जोड़वा कर हुसैनाबाद को बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनायेंगे. उन्होंने मदरसा अखतरुल उलूम की तारीफ करते हुए कहा कि यह एकलौता मदरसा है, जहां अरबी के साथ साथ हिंदी,अंग्रेजी व उर्दू की भी पढ़ाई होती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उन्होंने दंगवार मोहम्मदगंज का निर्माण कराने का काम किया है.
कार्यक्रम का संचालन हाफिज सलाहुद्दीन ने किया. कार्यक्रम में हैदरनगर विधायक प्रतिनिधि इसरार खां के अलावा मौलाना इफ्तेखार, कलिमुद्दीन खां, हाजी मंसूर खां, मो सगीर , सज्जाद , मो सलाम के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें