Advertisement
रोट्रैक्ट क्लब ने शहीदों के नाम दीये जलाये
पांडू : रोट्रैक्ट क्लब अॉफ पांडू ने दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम जलाया. क्लब के अध्यक्ष डॉ जे प्रसाद ने कहा कि देश की रक्षा में वीर जवान अपनी शहादत दे रहे हैं. सैनिकों के पराक्रम के कारण ही देश के लोग चैन से सो रहे हैं. ऐसे में सीमा पर दुश्मनों का […]
पांडू : रोट्रैक्ट क्लब अॉफ पांडू ने दीपावली पर एक दीया शहीदों के नाम जलाया. क्लब के अध्यक्ष डॉ जे प्रसाद ने कहा कि देश की रक्षा में वीर जवान अपनी शहादत दे रहे हैं. सैनिकों के पराक्रम के कारण ही देश के लोग चैन से सो रहे हैं. ऐसे में सीमा पर दुश्मनों का मुकाबला कर रहे जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह जरूरी है. दीपावली में हम शहीदों के नाम दीये जलाये, ताकि देश में देश भक्ति की भावना जागृत हो. इससे समाज में देश भक्ति की भावना का बेहतर वातरवरण तैयार होगा. इसी बात को ध्यान में रख कर क्लब ने शहीदों के नाम दीये जलाये हैं. शहीदों की कुर्बानी कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.
इस मौके पर सचिव राधेश्याम विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, नीरज केसरी, हंसराज कश्यप, विरेंद्र केसरी, दीपक कश्यप, अवधेश केसरी, अजय भूषण, दिलीप केसरी के अलावा डॉ हीरालाल कश्यप, धर्मदेव सिंह यादव, डॉ राधेश्याम साहु, ब्रजभूषण सिंह, भाई गोविंद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उधर कजरू खुर्द काली पूजा समिति ने वीर शहीदों के नाम एक दीये जलायेे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement