मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव को लेकर इलाके की भौगोलिक परिस्थिति, पूर्व के चुनाव में हुई घटना का पूर्ण ब्योरा तैयार करने को कहा गया है.सोमवार को क्राइम मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार महतो ने थाना प्रभारियों को कहा कि जो रिपोर्ट तैयार करें, वह स्पष्ट हो. ताकि उस आधार पर कोई कार्य करना हो तो आसानी से हो सके. अपने इलाके में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों की जानकारी, वहां जाने के लिए जो रास्ता है वह किस तरह का है. इसके बारे में भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्री महतो ने कहा कि थाना प्रभारियों का स्थानांतरण होना है, जो नये पुलिस पदाधिकारी आयेंगे, उन्हें कार्य करने में सहूलियत हो.
इसके लिए पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश द्वारा जो निर्देश पूर्व की बैठक में थाना प्रभारियों को दी गयी है. उस आलोक में शत-प्रतिशत हो. एसपी द्वारा रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है, जिसमें थाना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट करना है. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक श्री महतो ने कहा कि जो भी कुख्यात अपराधी पकड़े जायें. उनकी तसवीर फाइल में रखी जाये. क्योंकि आमतौर पर देखा जाता है कि अपराधी की तसवीर व उसकी प्रोफाइल नहीं होने के कारण कार्रवाई करने में कभी-कभी परेशानी होती है. कांड के अनुसंधान और सूचनातंत्र विकसित करने के मामले में आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जाना चाहिए. बैठक में पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र बाडा, टी सोरेन, थाना प्रभारी एसएन साहू, विपिन कुमार, नोवेल कुजूर,जयंत तिर्की,शैलेंद्र सिंह,जयगोविंद सिंह मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे.