Advertisement
स्वास्थ्य सेवा में कोई भी कोताही बरदाश्त नहीं
विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ एएनएम व एमपीडव्लू की बैठक विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएनएम व एमपीडव्लू की मासिक बैठक हुई.बैठक में एएनएम व एम पी डव्लू को क्षेत्र में जा कर मलेरिया तथा डायरिया के रोक थाम के बारे में प्रचार प्रसार करने को कहा गया. चिकित्सा […]
विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ एएनएम व एमपीडव्लू की बैठक
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएनएम व एमपीडव्लू की मासिक बैठक हुई.बैठक में एएनएम व एम पी डव्लू को क्षेत्र में जा कर मलेरिया तथा डायरिया के रोक थाम के बारे में प्रचार प्रसार करने को कहा गया. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए. स्वास्थ्य सेवा ने किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही बदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने संस्थागत प्रसव करने पर जोर दिया.
प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ एमएम प्रसाद ने सभी एएनएम को अपने स्वास्थ्य केंद्र में रहने की हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में टीकाकरण के लिए लोगों को भटकना न पड़े. बैठक में बीपीएम पंकज कुमार पांडेय, पंकज कुमार सिंह, यूनिसेफ के पंकज कुमार सिन्हा, तारकेश्वर सिंह, संजीव सारण, राजेश्वरी रंजन, राकेश कुमार कर्मचंद कुमार, अपोलिन तिग्गा,धनवंती कुमारी, सुनीता कुमारी सहित कई स्वस्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement