पोलपोल : रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर सतबरवा ओपी क्षेत्र के सरजा पंचायत स्थित हिसरा पोखराहा के निवासी नंदकिशोर चौधरी मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह होमगार्ड का जवान था.
बताया जा रहा है कि वह सतबरवा से मेदिनीनगर की ओर जा रहे बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने सुबह पांच बजे से एनएच 75 को जाम कर दिया, जिसके बाद जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह, बीडीओ जुल्फीकार अंसारी, सतबरवा ओपी प्रभारी राकेश कुमार रवि आदि वहां पहुंचे. उन्होंने जामकर्ताओं को समझाबुझा कर जाम हटवाया. जाम करीब 08:30 बजे तक रहा. मौके पर रामपाल शुक्ला, मुखिया आनंद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.