मेदिनीनगर : एक फरवरी से लापता पांच वर्षीय बालक पृथ्वी कुमार भुइयां का शव कोयल नदी के बालू में मिला है. उसे बोरे में बंद कर बालू में गाड़ दिया गया था. इस संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस हत्या में शामिल आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया. पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जो खोजी कुत्ता लगाया गया, वह पड़ोसी के घर तक गया है, इसलिए पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात में जुटी है.
जल्द ही इस हत्याकांड का उदभेदन होगा. बताया गया कि पृथ्वी कुमार भुइयां एक फरवरी से घर से लापता था, उसके गुम होने की प्राथमिकी उसकी मां रीता देवी ने दो फरवरी को शहर थाना में दर्ज कराया था. पृथ्वी की हत्या गला काट कर की गयी है. साक्ष्य को छुपाने के लिए उसके शव को बोरे में बंद कर कोयल नदी के बालू में गाड़ दिया गया था. वह न्यू एरिया हमीदगंज का रहने वाला था. उसके पिता का नाम गणोश राम है, वह मजदूरी करता है. पुलिस का कहना है कि उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं था.