Advertisement
अब ऑनलाइन मंजूर किये जायेंगे नक्शे
मेदिनीनगर : नगर विकास विभाग ने शहरी क्षेत्र के लिए ऑनलाइन बिल्डींग एप्रूवल प्लान तैयार किया है. इसके तहत नगर निकाय क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए नक्शा की स्वीकृति ऑनलाइन दिया जाना है. सरकार के इस निर्णय के आलोक में सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ. इस में पलामू प्रमंडल […]
मेदिनीनगर : नगर विकास विभाग ने शहरी क्षेत्र के लिए ऑनलाइन बिल्डींग एप्रूवल प्लान तैयार किया है. इसके तहत नगर निकाय क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए नक्शा की स्वीकृति ऑनलाइन दिया जाना है. सरकार के इस निर्णय के आलोक में सोमवार को नगर पर्षद कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ.
इस में पलामू प्रमंडल के विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी व सहायक अभियंता ने भाग लिया. नगर विकास विभाग से आये प्रशिक्षक विनोद मांझी व कुणाल कुमार ने ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत करने से संबंधित जानकारी विस्तार से दी. बताया कि जिस व्यक्ति को भवन का निर्माण कराना है, वे सब से पहले नगर निकाय से निबंधित अभियंता से भवन का नक्शा तैयार कराये. इसके बाद जमीन के कागजात व भवन का नक्शा ऑनलाइन नगर विकास विभाग द्वारा निर्धारित वेबसाइट पर भेजें.
नक्शा को स्वीकृति देने के लिए जो नगर विकास विभाग की टीम है, वह दस्तावेज व नक्शा का अवलोकन करने के बाद उसे स्वीकृति देगी. प्रशिक्षकों ने ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत किये जाने से जुड़े तकनीकी जानकारी दी. प्रशिक्षण में मेदिनीनगर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, सहायक अभियंता विनय सिंह, कनीय अभियंता सुशील मिंज, मुख्य नगर प्रबंधक राकेश कुमार सिंह के अलावे विश्रामपुर नगर पर्षद, नगर पंचायत गढवा, नगर उंटारी, छतरपुर, हुसैनाबाद, लातेहार, चतरा के कार्यपालक पदाधिकारी व अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement