27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में दिखी स्वच्छता की झलक

मासूम आर्ट ग्रुप ने िकया था आयोजन मेदिनीनगर : मासूम आर्ट ग्रुप ने गांधी जयंती पर बंगला स्कूल में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में रविवार को स्वच्छता की झलक दिखी. 263 प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत विषय पर चित्रांकन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार […]

मासूम आर्ट ग्रुप ने
िकया था आयोजन
मेदिनीनगर : मासूम आर्ट ग्रुप ने गांधी जयंती पर बंगला स्कूल में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में रविवार को स्वच्छता की झलक दिखी. 263 प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत विषय पर चित्रांकन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि चित्रांकन को लेकर प्रतिभागियों में जो उत्साह है, उसे देख कर लगता है कि लगातार इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए. उन्होंने मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से प्रतिभागियों को उचित मंच मिलता है. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बंगाली समिति के अध्यक्ष प्रभाषरंजन दासगुप्ता ने कहा कि मासूम आर्ट ग्रुप कला के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है. जिस तरह से यह आयोजन किया गया है, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में इसका दायरा और बडा होना चाहिए. कार्यक्रम के संयोजक सुमित कुमार ने कहा कि कार्यक्रम को आयोजित करने में विभिन्न विद्यालयों का काफी सहयोग रहा है.
चित्रांकन के अलावे 50 प्रतिभागियों ने स्वच्छता हमारी जिम्मेवारी कितनी विषय पर भाषण प्रतियोगिता में भी भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में हैरिटेज के कुमार अक्षत को प्रथम, जीजीपीएस के मयंक कुमार को द्वितीय, सेक्रेड हर्ट स्कूल की संगिनी सहाय को तृतीय एवं सेक्रेड हर्ट स्कूल की लावान्या मिश्रा को सांत्वाना पुरस्कार मिला.
आनंद मार्ग के दिविश कुमार को विशेष पुरस्कार दिया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सेक्रेड हर्ट स्कूल की तनु प्रिया को प्रथम, सेक्रेड हर्ट स्कूल के तन्मय गर्ग को द्वितीय, ब्राहमण विद्यालय के शुभम कुमार को तृतीय एवं हैरिटेज की खुशी कुमारी कों सांत्वाना पुरस्कार मिला. जुनियर वर्ग में सेक्रेड हर्ट की संस्कृति कुमारी को प्रथम, आनंद मार्ग के देवेश कुमार को द्वितीय, एमकेडीएवी के विकास तिर्की को तृतीय एवं जीजीपीएस के राज आर्यन को सांत्वाना पुरस्कार मिला.
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक पुलीन मित्रा व विनोद पांडेय तथा चित्रांकन प्रतियोगिता के निर्णायक सुप्रियो राय थे. राजलक्ष्मी वर्मा, बंटी गुप्ता, दुर्गा जौहरी, सुनील कुमार, उत्तम सिंह, गौतम राय, गिरधारी गर्ग आदि ने पुरस्कार वितरण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में उज्जवल सिन्हा, संजीत प्रजापति, संजीव सिंह, कमलकांत, अमर भांजा, गुलशन मिश्रा, रजनीकांत सिंह अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें