Advertisement
सरकार की उपेक्षा से शिक्षा व्यवस्था हुई बदहाल : सिंह
मेदिनीनगर : शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं से जुड़ी 11 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस शिक्षा विभाग चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को पलामू प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस शिक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने की. मुख्य अतिथि कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन […]
मेदिनीनगर : शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं से जुड़ी 11 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेस शिक्षा विभाग चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को पलामू प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस शिक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने की. मुख्य अतिथि कांग्रेस शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था व शिक्षा से जुडे लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. कहा कि झारखंड सरकार की उदासीनता व उपेक्षापूर्ण रवैया के कारण ही झारखंड में शिक्षा व शिक्षा से जुड़े लोगों की स्थिति बदहाल हुई है.
शिक्षा जन-जन से जुड़ा हुआ विषय है, लेकिन इसकी बदहाली को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. स्कूल व कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है और 50 हजार टेट पास शिक्षक सडकों पर बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. शिक्षा के अधिकार कानून को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. विद्यालय में कार्यरत रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष को भी उचित मानदेय नहीं मिल रहा है. शिक्षा विभाग के कार्यालयों में भ्रष्टाचार का आलम है.
शिक्षा की बदहाल स्थिति में सुधार तभी होगा, जब शिक्षा से जुड़े लोग संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस शिक्षा विभाग ने आंदोलन शुरू कर दिया है. अब जरूरत है शिक्षा से जुड़े लोग इस आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने के लिए चट्टानी एकता के साथ सक्रिय भूमिका निभायें. विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती शिक्षा के विकास से ही होती है. यह सच है कि झारखंड में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर हो गयी है.
धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के विकास व उसकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड से लेकर राज्यस्तर तक आंदोलन होगा. समस्या के समाधान के लिए संघर्ष जरूरी है. कार्यक्रम के बाद 11 सूत्री मांगपत्र आयुक्त को सौंपा गया.
मौके पर विजय चौबे, रविंद्रनाथ तिवारी, बसंत सिंह, कुंदन सिंह, विद्या सिंह चेरो, लातेहार के जिलाध्यक्ष जुठी प्रसाद सिंह, गढवा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राम, अजय सोनी, अवधेश सिंह, नंदकुमार अन्य ने विचार व्यक्त किया. संचालन वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement