12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोन टोला नगेरा ढोलकी बाजे रे…

मेदनीनगर : प्रकृति से जुड़ा पर्व करमा हर्षोल्लास के साथ पलामू में मनाया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करमा पूजा का आयोजन हुआ. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ करमा पूजा में भाग लिया. सरना समाज व आदिवासी बहुल गांवों में स्थित अखरा में पूजा का आयोजन किया गया. इसके अलावा लोग […]

मेदनीनगर : प्रकृति से जुड़ा पर्व करमा हर्षोल्लास के साथ पलामू में मनाया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करमा पूजा का आयोजन हुआ. लोगों ने पूरे उत्साह के साथ करमा पूजा में भाग लिया. सरना समाज व आदिवासी बहुल गांवों में स्थित अखरा में पूजा का आयोजन किया गया.
इसके अलावा लोग अपने घरों में भी करमा पूजा धूमधाम से मनाया. मेदिनीनगर स्थित जीएलए कॉलेज छात्रावास परिसर के अखरा में करमा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया. पलामू प्रमंडलीय आदिवासी छात्रसंघ द्वारा आयोजित पूजा में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. शहरी क्षेत्र के विभिन्न होस्टलों में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने पूजामें बढ़चढ़ कर भाग लिया. महोत्सव में अतिथियों ने भी मांदर बजाया और पूजा में भाग लिया.
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमर सिंह ने कहा कि करमा पर्व प्रकृति की रक्षा का संदेश देता है.आज जरूरत है प्रकृति से जुड़े इस पर्व के महत्व व संदेश को समझते हुए उसे आत्मसात करने की.
सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का ने कहा कि करमा पर्व को आदिवासी समाज के अलावा अन्य लोग भी पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. पूर्वजों ने जो प्रकृति की रक्षा के लिए पर्व के रूप में यह परंपरा शुरू की, आज जरूरत है उस परंपरा को आगे बढ़ाने की. इस दिशा में युवाओं को आगे आने की जरूरत है. जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति से जुड़ा पर्व झारखंड की संस्कृति,भाषा व धर्म का प्रतीक है. इस पर्व के उद्देश्य व रहस्य को समझते हुए मनाने की जरूरत है. करमा पर्व पौधा लगाने व पेड़ों की रक्षा करने की सीख देता है.
कार्यक्रम में सीआरपीएफ कमांडेंट एसके लिंडा, जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे, डॉ कुमार वीरेंद्र आदि ने करमा पूजा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. महोत्सव के संयोजक डॉ कैलाश उरांव ने करमा पूजा के बारे में विस्तार से बताया. इससे पहले आदिवासी छात्राओं ने बैच लगा कर अतिथियों का स्वागत किया और स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन बलराम उरांव ने किया. कार्यक्रम में विगन उरांव, उदय राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. सोमवार की शाम में सदर प्रखंड के चियांकी, पोखराहा कला,पोखराहा खूर्द, गुरियाही टोला, कुंडेलवा, चैनपुर के गुरहा, कोदुआडीह, खुरा, शाहपुर आदि गांवों में धूम-धाम से करमा पूजा मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें