22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार का अगवा, पुल जाम

चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो के चौकीदार मुनीफ मियां का अपहरण सोमवार की सुबह नक्सलियों ने कर ली. बताया जाता है कि नक्सलियों ने अपने एक सहयोगी के माध्यम से चौकीदार को धोखे से बुला कर कर अगवा कर लिया है. चौकीदार की पत्नी आजमा बीबी और बेटा हसनेन अंसारी ने बताया कि […]

चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो के चौकीदार मुनीफ मियां का अपहरण सोमवार की सुबह नक्सलियों ने कर ली. बताया जाता है कि नक्सलियों ने अपने एक सहयोगी के माध्यम से चौकीदार को धोखे से बुला कर कर अगवा कर लिया है. चौकीदार की पत्नी आजमा बीबी और बेटा हसनेन अंसारी ने बताया कि बुटनडुबा डैम मे अवैध तरीके से मछली मारे जाने की विवाद को सुलझाने के लिए दोकरा गांव के रंजीत उर्फ नारद तथा छोटू ने चौकीदार मुनीफ के मोबाइल पर फोन किया था. बातचीत रविवार के रात को हुई थी. उसके बाद सोमवार शाहपुर विवेकानंद चौक के पास से दोकरा निवासी नारद के साथ चौकीदार सुबह आठ बजे निकला था. उसके बाद देर शाम तक मुनीफ का कोई पता नहीं चला.
घर वालों ने जब मोबाइल पर फोन किया, तो मोबाइल बंद मिल रहा है. चांदो गांव के ही एक ग्रामीण ने फोन पर बताया कि चौकीदार मुनीफ मियां का अपहरण जेजेएमपी के एरिया कमांडर उपेंद्र सिंह ने कर लिया है. इसके बाद से चौकीदार के परिजन खोजबीन करने लगे, तो जब कोई पता नहीं चला तो घर वालों ने चैनपुर थाना प्रभारी कुणाल कुमार को जानकारी दी. परिजनों ने पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को भी इस पूरे घटना की जानकारी दी है. बताया गया कि पूर्व में भी जेजेएमपी द्वारा चौकीदार के घर में हमला बोला था.
1 जनवरी 2015 को उपेंद्र के दस्ता ने ही चौकीदार मुनीफ मियां के घर धावा बोला था. इस दौरान मुनीफ को गोली मारकर घायल कर दिया था. उस घटना में मुनीफ का बेटा अमर उल हक को भी गोली लगी थी.परिजनों ने बताया कि उस समय घटना के बाद में उपेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह उर्फ बलेशवर, सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा सहित 8 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया था. लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफतारी नहीं हुई है, जबकि आरोपी द्वारा लगातार चौकीदार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी.
भय के कारण ही चौकीदार मुनीफ मियां चांदो गांव छोड़ कर शाहपुर के नयी मुहल्ला में किराये के मकान में रहता है. अपहरण की सूचना मिलने के बाद सोमवार की शाम करीब छह बजे परिजनों सहित कई लोगों ने कोयल पुल को जाम कर दिया. चौकीदार के परिजनों को आरोप है कि पुलिस द्वारा उनलोगों के परिवार के सुरक्षा पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक पुल जाम था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें