मेदिनीनगर. ईद उल अजहा मंगलवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर शहर के विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की जायेगी. जामा मसजिद के पेश इमाम मुफती मो शाहनवाज का काशमी ने बताया कि नमाज का समय मुकर्रर्र कर दिया गया है. छह मुहान स्थित जामा मसजिद में सुबह 8:30 बजे, मिल्लत मसजिद में सुबह 07:15 बजे, मदीना मसजिद में सुबह 07:45 बजे, छोटी मसजिद में सुबह 08 बजे, नूरी मसजिद में सुबह 07:30 बजे, मसजिद ए हेरा में सुबह 07:30 बजे तथा मदरसा अहसनुल उलुम में सुबह 07 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की जायेगी.
सड़क दुर्घटना में घायल : बेतला. कुटमू मोड़-बरवाडीह पथ पर कुटमू मोड़ के पास बाइक सवार पोखरी निवासी लालबिहारी साव का पुत्र सूरज प्रसाद घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि वह कुटमू मोड़ की ओर आ रहा था. इसी बीच मेदिनीनगर की ओर से आ रही इंडिका कार ने उसे धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद कार चालक वाहन के साथ फरार हो गया.