मेदिनीनगर : ब्रजगोपिका सेवा मिशन के मेदिनीनगर इकाई ने शुक्रवार को गीता भवन के दुर्गा मंडप में राधाष्टमी महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 12 बजे तक चला. इस महोत्सव में श्री राधारानी के जन्म तक के समय तक का विलक्षण साधना हुआ. इस दौरान मौजूद भक्तों ने भजन प्रस्तुत किये. राधे मोही चरणकमल, रज दीजे, जय हो जय हो हमारो धन, राधे राधे, रंगीली राधा, प्राण रंगीली आदि भजन प्रस्तुत किये गये. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय था. यह बताया गया कि प्रत्येक ब्रजगोपिका सेवा मिशन के साधक-साधिका द्वारा राधाष्टमी मनाया जाता है.
इस समारोह में बडी संख्या में भक्त जुटे थे. सुबह में साधना और उसके बाद कार्यक्रम समाप्ति के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. ब्रजगोपिका सेवा मिशन के सदस्यों ने राधाष्टमी महोत्सव के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया. इस दौरान प्रस्तुत किये गये भजन उपस्थित भक्तगण भाव विभोर होकर झूम रहे थे. मौके पर कदंब की डाली झूले राधा प्यारी भजन भी प्रस्तुत किया गया. मौके पर जगन प्रसाद, चंद्रिका महतो, टीके बोराल, वृजनारायण सिंह, मदन प्रसाद, अनिल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मुंद्रिका सिंह, गीता दीदी, प्रमिला, अन्नपूर्णा दीदी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.