Advertisement
घरटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय एक सप्ताह से बंद
ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखा पत्र, प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की विश्रामपुर : विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बघमनवा पंचायत का घरटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद है. ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिख कर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजनम राम पर कार्रवाई की मांग की है. डीएसी […]
ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखा पत्र, प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की
विश्रामपुर : विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बघमनवा पंचायत का घरटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद है. ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिख कर प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजनम राम पर कार्रवाई की मांग की है. डीएसी को लिखे पत्र में ग्राम शिक्षा समिति के लोगों ने कहा कि रामजनम राम 31 अगस्त से विद्यालय नही आ रहे हैं, इसके कारण विद्यालय नहीं खुल रहा है.
गांव के बच्चों की पढ़ाई रूक गयी है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि रामजनम राम शैक्षणिक कार्य से ज्यादा राजनैतिक कार्यों में रुचि रखते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में रामजनम राम छतरपुर से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि रामजनम राम माओवादियों का भय दिखा कर स्कूल नही आते हैं. पूछने पर कहते हैं कि माओवादियों ने स्कूल बंद रखने का पोस्टर विद्यालय भवन पर चिपकाया था. जबकि सच्चाई यह है कि कोई पोस्टर विद्यालय भवन पर नहीं चिपकाया गया है. ग्रामीणों व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों नें जिला षिक्षा अधिक्षक से प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजनम राम पर कार्रवाई की मांग की है.
डीसी से शिकायत की गयी है : मुखिया
मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय ने कहा कि घरटिया स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजनम राम लगातार एक सप्ताह से गायब हैं. ग्रामीणों की शिकायत के बाद स्कूल का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में रामजनम राम गायब थे, विद्यालय बंद पाया गया. इसकी लिखित शिकायत भी पलामू उपायुक्त से की गयी है.
कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है : पंसस
पंचायत समिति सदस्य इंदु देवी ने कहा कि रामजनम राम ने जब से घरटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में योगदान दिया है. तबसे विद्यालय में कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
क्या कहते हैं बीपीओ
शिक्षा विभाग के बीपीओ मणि पांडेय ने कहा कि शिकायत मिली है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement