Advertisement
प्रवेश मार्ग पर ही कचरे का ढेर, ऐसे कैसे चलेगा
मामला-शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का मेदिनीनगर : उपायुक्त् अमीत कुमार ने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाये रखने के लिए नगर पर्षद को सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त श्री कुमार ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को कहा है कि शहर में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करें, […]
मामला-शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का
मेदिनीनगर : उपायुक्त् अमीत कुमार ने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाये रखने के लिए नगर पर्षद को सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त श्री कुमार ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को कहा है कि शहर में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करें, ताकि कोई भी बाहर से जब शहर में आये, तो उसे बेहतर लगे, अभी जो स्थिति है, शहर के प्रवेश मार्ग पर ही गंदगी का ढेर है. स्थिति ऐसी रहेगी, तो काम कैसे चलेगा.
बताया जाता है कि शहर में फैली गंदगी को लेकर उपायुक्त श्री कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव को तलब किया था, उन्हें शाम में आवास पर बुलाया गया था.
उसके बाद उपायुक्त शहर के सफाई का जायजा निकले. इसके बाद उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी से पूछा कि शहर की यह सूरत क्यों बनी है, सफाई की ऐसी स्थिति क्यों है. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने अपनी समस्या बतायी. कहा कि शहर में 26 वार्ड है, जो सफाईकर्मी उपलब्ध हैं, उसके मुताबिक प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन सफाईकर्मी लगाये गये हैं.
इस पर उपायुक्त ने जानना चाहा कि प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन कर्मी को भेजे जाने के पीछे तर्क क्या है. होना यह चाहिए कि जहां जितनी जरूरत है, उसके मुताबिक कर्मी भेजा जाये. बाजार क्षेत्र में दबाव अधिक होता है, वहां जरूरत के हिसाब से सफाईकर्मी दिये जायें, साथ ही छहमुहान, शहर के मुख्य मार्ग, परिसदन, समाहरणालय परिसर के साफ-सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाये. जब इन स्थानों पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी, तो स्वाभाविक है कि इसका असर दूसरे जगहों पर भी पड़ेगा.
उपायुक्त श्री कुमार ने यह भी कहा है कि सफाई अभियान में लोगों की सहभागिता हो, इसके लिए लगातार शहर के इलाकों में कार्यशाला किया जाये. लोगों को भी जागरूक किया जाये और शहर को सुंदर और साफ रखने में उनका सहयोग लिया जाये. लेकिन इसमें आगे आकर पहल तो नगर पर्षद को कही करनी होगा. सिर्फ कमी का रोना रोने से काम नहीं चलने वाला है. सक्रियता दिखानी होगी और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना होगा.
इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने यह टिप्पणी कि अभी सफाई के मामले में गांव से भी शहर पीछे है. इसलिए सचेत होकर कार्य करें. बाजार क्षेत्र में डस्टबीन रखे जायें, दुकानदारों को भी डस्टबीन रखने को कहा जाये. बाजार को गंदगी को भी दूर करने के लिए कई निर्देश दिये गये हैं. कहा जाता है कि उपायुक्त के इस निर्देश के बाद नगर पर्षद ने अभियान तेज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement