22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट की राजनीति से नहीं होता विकास: सुधा

मेदिनीनगर : पूर्वमंत्री सुधा चौधरी ने छतरपुर के वर्तमान विधायक राधाकृष्ण किशोर पर सिर्फ वोट की राजनीतिक करने का आरोप लगाया है. श्रीमती चौधरी ने कहा कि यही वजह है कि छतरपुर विधानसभा का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने विधायक रहते हुए विकास का जो माहौल तैयार किया था, वह पूरी तरह […]

मेदिनीनगर : पूर्वमंत्री सुधा चौधरी ने छतरपुर के वर्तमान विधायक राधाकृष्ण किशोर पर सिर्फ वोट की राजनीतिक करने का आरोप लगाया है. श्रीमती चौधरी ने कहा कि यही वजह है कि छतरपुर विधानसभा का अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने विधायक रहते हुए विकास का जो माहौल तैयार किया था, वह पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. अब वोट के लिए विकास की योजनाएं ली जा रही हैं.
जरूरत को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि वोटों के आधार पर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में न तो विकास का माहौल रहा और न ही शांति का. स्थिति यह है कि विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं पर अत्यचार की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन महिलाओं के लिए सुरक्षा का वातावरण तैयार हो, इस मामले को लेकर विधायक चुप्पी साधे हुए हैं. यही कारण है कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
पूर्व मंत्री श्रीमती चौधरी मंगलवार को मेदिनीगर के बेलवाटिका में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी. पूर्व मंत्री श्रीमती चौधरी ने कहा कि पाटन के बंजारी व शाकनपीढी में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई. इस पर वर्तमान विधायक ने कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में एसपी मयूर पटेल से मिल कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह महिलाओं पर अत्याचार होता रहा, तो महिलाएं सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी. इस मौके पर पंसस मुश्ताक अहमद, चिंटू मेहता, सुरेंद्र यादव, सुरेशचंद्र वंशी, दिलीप मेहता, मुख्तार अंसारी, सुकन सिंह, सुनील मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें