Advertisement
अज्ञात बीमारी से सात दिन में छह की मौत
हुसैनाबाद (पलामू) : अज्ञात रोग से हुसैनाबाद प्रखंड की झारगाड़ा पंचायत की तीन गांवों में सात दिनों में छह लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में संजू देवी (बनस्पति गांव), ज्ञान कुमारी, बहादुर पासवान, विनोद पासवान, शकुंतली देवी (झारगाड़ा) शामिल हैं. सोमवार को बघमनवा गांव के शानुक कुमार (14 वर्ष) की मौत हो गयी. […]
हुसैनाबाद (पलामू) : अज्ञात रोग से हुसैनाबाद प्रखंड की झारगाड़ा पंचायत की तीन गांवों में सात दिनों में छह लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में संजू देवी (बनस्पति गांव), ज्ञान कुमारी, बहादुर पासवान, विनोद पासवान, शकुंतली देवी (झारगाड़ा) शामिल हैं. सोमवार को बघमनवा गांव के शानुक कुमार (14 वर्ष) की मौत हो गयी.
अज्ञात रोग से हो रही मौत की सूचना मिलते ही सोमवार को जिप सदस्य प्रतिनिधि, मुखिया सुदेश्वर राम ने उक्त गांवों का दौरा किया. इसके बाद स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार को सूचना दी. डॉ रजनीश के नेतृत्व में मेडिकल टीम गांव में पहुंच चुकी है.
तेज बुखार के बाद शरीर का रंग हो जा रहा है पीला
ग्रामीणों का कहना है कि तेज बुखार के बाद मरीज के पूरे शरीर का रंग पीला पड़ जाता है. साथ ही खून की उल्टी होने लगती है. इसके बाद मौत हो जाती है. उक्त मृतकों में ऐसे ही लक्षण पाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement