मेदिनीनगर : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए 30 सितंबर को डालटनगंज बाजार समिति में इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग (इनेम)का उदघाटन ऑनलाइन होगा. यह जानकारी डालटनगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव उत्तम कुमार ने दी.
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाजार समिति के प्रशासनिक भवन परिसर में किसान भवन का निर्माण किया जा रहा है. 30 सितंबर को उदघाटन के बाद यहां किसानों व व्यवासियों के हित में कई जानकारी दी गयी. इसके लिए शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि 30 सितंबर को झारखंड राज्य के सात बाजार समिति सहित अन्य राज्य के 200 मंडी जुड जायेगा. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 2016 को पहले चरण में झारखंड के पंडरा बाजार समिति को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा गया था. इसके सात अन्य राज्य के 21 मंडियों को जोड़ा जा चुका है.
उन्होंने कहा कि प्रयोग के तौर पर किसानों के हित में काफी लाभप्रद साबित हुआ. पणन सचिव श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि बाजार (इनेम) एक ऐसी व्यवसाय है, जिससे जुड़कर किसानों, व्यापारियों व आम उपभोक्ता को काफी लाभ मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर सभी मंडी एक साथ जुड़ जायेंगे. सभी मंडी एकीकृत हो जायेगा. इससे किसानों को देशस्तर के मंडियों की जानकारी मिलेगी. श्री कुमार ने कहा कि ऑनलाइन उदघाटन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मौके पर सहायक सजल कुमार, अनवर सहित अन्य लोग मौजूद थे.