गोला पुलिस फायरिंग पर आप ने सीएम को लिखा पत्ररांची. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य मीडिया को-ऑर्डिनेटर बसंत हेतमसरिया ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर गोला में पिछले दिनों हुई पुलिस फायरिंग को लेकर अपनी मांग रखी है. पत्र में बताया गया है कि पुलिस की गोली से मारे गये लोगों के भरोसे उनका पूरा परिवार आश्रित था. उनके परिवार के सामने जीवन-मरण का संकट है. मृतकों के परिजन के जीवन यापन के लिए सरकार 50-50 लाख रुपये बतौर मुआवजा दे. पार्टी की मांग है कि मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाये. साथ ही पूरी घटना की न्यायिक जांच करायी जाये. सरकार को रैयतों के पक्ष में खड़ा होने का आग्रह करते हुए हेतमसरिया ने कहा है कि कोई कंपनी भविष्य में इन्हें बहला-फुसला कर कौड़ी के दाम सौदेबाजी न करे. इसके लिए भूमि अधिग्रहण कानून-2013 का कड़ाई से अनुपालन होना चाहिए.
गोला पुलिस फायरिंग पर आप ने सीएम को लिखा पत्र
गोला पुलिस फायरिंग पर आप ने सीएम को लिखा पत्ररांची. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य मीडिया को-ऑर्डिनेटर बसंत हेतमसरिया ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिख कर गोला में पिछले दिनों हुई पुलिस फायरिंग को लेकर अपनी मांग रखी है. पत्र में बताया गया है कि पुलिस की गोली से मारे गये लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement