मेदिनीनगर. जैन धर्मावलंबियों का महत्वपूर्ण त्योहार पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इस पर्व को लेकर जैन समाज के लोगों ने तैयारी की है. जैन मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर के पास तोरण द्वारा भी लगाया गया है.
जैन समाज के सुरेश जैन ने बताया कि यह पर्व मंगलवार से शुरू होगा, जो 10 दिन तक चलेगा. पर्व के दौरान पूजा अर्चना, प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस पर्व को सफल बनाने में जैन समाज के लोग सक्रिय है.