नौ से 12वीं कक्षा तक के हर विद्यार्थी के खाते में कॉपी, ड्रेस के लिए भेजे जाने थे 800 रुपये
पलामू में 15209, गढ़वा में 12475 और लातेहार में 6005 विद्यार्थी को दिये गये पैसे
मेदिनीनगर : क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक रामयतन राम ने कहा कि पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिला से प्राप्त रिपोर्ट पूरी तरह पूर्ण नहीं है. नौवीं से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से किताब, कॉपी व ड्रेस खरीदने के लिए राशि मुहैया करायी गयी है. किताब की राशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खाता में राशि भेजा गया. किताब का पूरा सेट के लिए 750 रुपया दिया गया है. उन्होंने बताया कि कॉपी व ड्रेस के लिए 800 रुपया विद्यार्थियों के खाता में भेजा जाना है.
विद्यार्थियों को खरीदारी करने के बाद स्कूल में रसीद जमा करने का निर्देश दिया गया है. पलामू व गढ़वा में पूरी राशि खर्च दिखायी गयी, जबकि लातेहार जिला द्वारा 98 प्रतिशत खर्च का रिपोर्ट दिया गया है. आरडीडीइ ने कहा कि तीन दिन पूर्व पलामू द्वारा बैठक में रिपोर्ट दिया गया कि पूरे बच्चों को खाता में राशि नहीं भेजी गयी है. जबकि पूरा खर्च दिखा दी गयी. उन्होंने कहा कि बच्चों के खाता में भेजी गयी राशि के बाद कॉपी व ड्रेस की खरीदारी करने के बाद संबंधित दुकान का रसीद लगाया जायेगा, तभी खर्च का पूरा ब्योरा माना जायेगा. उन्होंने कहा कि पलामू में विद्यार्थियों की संख्या 15209, गढवा में 12475 एवं लातेहार में 6005 है. जिनके खाते में राशि भेजे जाने के बाद रिपोर्ट दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से त्रूटि है. उन्होंने कहा कि पलामू में समान्य जाति के कक्षा आठ के 869 छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीद के लिए तीन हजार रुपये राशि खाता में भेजी गयी है, लेकिन 32 विद्यार्थियों द्वारा खरीद की गयी. जिसकी रिपोर्ट भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा खरीद करने के बाद जब तक स्कूल को रसीद प्राप्त नही होता, तो खर्च नहीं माना जायेगा.