27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा हरिहरगंज, धरना भी

व्यवसायी पर फायरिंग, घायल, वाराणसी रेफर हरिहरगंज (पलामू) : मंगलवार की रात अपराधियों ने हरिहरगंज के पुराना बस स्टैंड रोड में स्थित जयलक्ष्मी ड्रेसेज के मालिक धीरज जायसवाल को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना रात के करीब नौ बजे की है. श्री जायसवाल दुकान बंद कर घर वापस लौटने की तैयारी में थे, […]

व्यवसायी पर फायरिंग, घायल, वाराणसी रेफर

हरिहरगंज (पलामू) : मंगलवार की रात अपराधियों ने हरिहरगंज के पुराना बस स्टैंड रोड में स्थित जयलक्ष्मी ड्रेसेज के मालिक धीरज जायसवाल को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना रात के करीब नौ बजे की है. श्री जायसवाल दुकान बंद कर घर वापस लौटने की तैयारी में थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें लक्ष्य कर दो गोली चलायी, जिससे वह घायल हो गये.

प्राथमिक उपचार हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ, उसके बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

इस घटना के विरोध में बुधवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स की हरिहरगंज इकाई के आह्वान पर हरिहरगंज की सभी दुकानें बंद रहीं. वहीं घटनास्थल पर व्यवसायियों ने धरना दिया. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने अपना धरना समाप्त किया. जानकारी के अनुसार धीरज जायसवाल रात करीब नौ बजे दुकान बंद करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधी पहुंचे और गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी सिनेमा रोड की तरफ भाग गये. लोगों का कहना था कि घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय नहीं हुई.

बुधवार को सुबह पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस कारण व्यवसायियों में आक्रोश था. सुबह व्यवसायियों ने सात सूत्री मांग को लेकर धरना पर बैठ गये. व्यवसायियों की मांग थी कि सुरक्षा का वातावरण दिया जाये. गश्त बढ़ायी जाये, ताकि सुरक्षा का माहौल रहे. प्रशिक्षु डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रियता के साथ काम करेगी. उनके इस आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने धरना समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें