Advertisement
राज्य के विकास में जनता का सहयोग जरूरी : मंत्री
मेदिनीनगर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास का कार्य हो रहा है. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए आम जनता का सकारात्मक सहयोग जरूरी है. जनता के सहयोग के बिना सरकार विकास कार्य में तेजी नहीं ला सकती. जनता की […]
मेदिनीनगर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास का कार्य हो रहा है. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए आम जनता का सकारात्मक सहयोग जरूरी है.
जनता के सहयोग के बिना सरकार विकास कार्य में तेजी नहीं ला सकती. जनता की आशा व आंकाक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मंत्री श्री चंद्रवंशी सोमवार को पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में बोल रहे थे. समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री श्री चंद्रवंशी ने परेड का निरीक्षण के बाद झंडोत्तोलन किया.
केजी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया. समारोह को संबोधित करते हुएमंत्री श्री चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियां बतायी. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड में जो विकास का कार्य हो रहा है, वह धरातल पर दिख रहा है. उच्च न्यायालय, विधानसभा भवन तथा अनुमंडल से लेकर पंचायत भवन का भी निर्माण किया जा रहा है. ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार को सफलता मिली है. 2018 तक राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. आदिम जनजातियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं तैयार की गयी है. राज्य में छह नये रेल परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ है.
सरकार ने स्थानीय नीति जो तैयार की है उससे तृतीय व चतुर्थ वर्ग के पदों पर अब जिलावासियों की ही नियुक्ति होगी. आम जनता के सहयोग से जहां विकास की गति तेज हुई है वहीं नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन को सफलता मिल रही है. स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कार्य योजना तैयार की है. पलामू, हजारीबाग व गुमला में मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. सितंबर माह में मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की आधारशिला रखेंगे. राज्य के कई जिलों के अस्पतालों में आइसीयू व डायलोसिस की व्यवस्था की जायेगी. समारोह में स्वतंत्रता सेनानी नीलकंठ सहाय, मदन कुमार चौबे को सम्मानित किया गया.
मौके पर डीआइजी अखिलेश झा, उपायुक्त अमीत कुमार, पुलिस अधीक्षक मयुर पटेल, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीडीसी रविशंकर वर्मा, एसडीओ अरुण कुमार एक्का, डीएसपी पीआर बरवार, हीरालाल रवि, जिप सदस्य विनोद सिंह, भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह, पूर्व सांसद जोरावर राम, सदर प्रमुख रीमा देवी, बीडीओ मो. जुल्फीकार अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अनुपमा तिवारी व अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement