Advertisement
पंपूकल के पंप हाउस में घुसा पानी, जलापूर्ति ठप
मेदिनीनगर : गुरुवार की शाम से हो रही भारी बारिश से कोयल नदी में आयी बाढ़ के कारण बेलवाटिका पंपू कल स्थित पंप हाउस में पानी घुस गया. इस कारण पूरे शहर में जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी है. पंप हाउस में पानी घुसने की जानकारी मिलते ही पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता […]
मेदिनीनगर : गुरुवार की शाम से हो रही भारी बारिश से कोयल नदी में आयी बाढ़ के कारण बेलवाटिका पंपू कल स्थित पंप हाउस में पानी घुस गया. इस कारण पूरे शहर में जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी है.
पंप हाउस में पानी घुसने की जानकारी मिलते ही पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता यमुना राम, कार्यपालक अभियंता अजय सिंह, कनीय अभियंता रणवीर सिंह पंपू कल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. विभाग के पदाधिकारियों ने पंप हाउस में लगे पंप को डूबने से बचाने के लिए पानी निकालने का उपाय किया.
पंप हाउस से पानी निकालने के लिए दो मोटर लगाया गया है. बताया जाता है कि अभी भी पंप हाउस में तीन फीट से अधिक पानी भरा हुआ है. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि पंप हाउस से पानी निकाले जाने तक मोटर चलता रहेगा. जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है, तब तक शहर में जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप रहेगी. पंप को डूबने से बचाने के लिए पाइप लाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता व अन्य तकनीकी कर्मचारी सक्रिय हैं. इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता परशुराम ओझा भी पंपूकल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement