Advertisement
गड्ढों के कारण चलना मुश्किल
मेदिनीनगर : एनएच-75 मेदिनीनगर-पडवा मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हैं. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पाटन मोड़ से पडवा मोड़ तक सड़क पर गड्डे हैं. बरसात के कारण गड्डे में पानी जमा हो गया है. यहां पुल जाम की भी बड़ी समस्या है. अमानत नदी से […]
मेदिनीनगर : एनएच-75 मेदिनीनगर-पडवा मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हैं. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पाटन मोड़ से पडवा मोड़ तक सड़क पर गड्डे हैं.
बरसात के कारण गड्डे में पानी जमा हो गया है. यहां पुल जाम की भी बड़ी समस्या है. अमानत नदी से नीचे से होकर जो लोग गरमी के दिन में गुजरते थे, उन्हें पुल की कमी का एहसास नहीं होता था, लेकिन अभी एनएच पर अमानत नदी पर बना टू लेन का पुल बन गया है. पहुंच पथ नहीं बनने से भी परेशानी बढ़ गयी है. पूर्व का पुल अंगरेज के जमाने का बना हुआ है. यहां हमेशा जाम लगता है.
यहां से गुजरते हैं 2000 से अधिक वाहन: एनएच-75 मेदिनीनगर-पडवा मार्ग पर छोटे-बड़े वाहन मिला कर 2000 से अधिक वाहन गुजरते हैं
यह मार्ग झारखंड को बिहार व उत्तर प्रदेश से जोड़ता है. छत्तीसगढ़ का भी मार्ग इसी रास्ते से होकर गुजरता है. मेदिनीनगर से वाया पडवा होते हुए कई बसें गढ़वा होते छत्तीसगढ़ जाती है. लोगों का कहना है कि सड़क से ही किसी इलाके की पहचान बनती है. जब एनएच का यह हाल है, तो स्थिति खुद समझी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement