Advertisement
चिकित्सक ने की पिटाई
दिव्यांग महिला का आरोप पलामू : पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पति का इलाज कराने आयी दिव्यांग नंदनी देवी की चिकित्सक डाॅ किरण कुमारी ने पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गयी. नंदनी देवी ने बताया कि उसके पति गोविंद सिंह को कुत्ते ने काट लिया था. वह मानसिक रूप से बीमार हैं. पति […]
दिव्यांग महिला का आरोप
पलामू : पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पति का इलाज कराने आयी दिव्यांग नंदनी देवी की चिकित्सक डाॅ किरण कुमारी ने पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गयी. नंदनी देवी ने बताया कि उसके पति गोविंद सिंह को कुत्ते ने काट लिया था. वह मानसिक रूप से बीमार हैं.
पति का इलाज कराने के लिए ही वह अस्पताल पहुंची थी. उसने जब चिकित्सक से इलाज करने की बात कही, तब उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया. बार-बार आग्रह करने पर चिकित्सक बिगड़ गयी और उसे धक्का दे दिया. जिससे वह गिर गयी़ इसके बाद उसकी पिटाई भी कर दी.
बगैर लाइन में लगे पहुंच गयी इलाज कराने : डॉ किरण
हालांकि, डाॅ किरण कुमारी ने कहा कि मारपीट का आरोप बेबुनियाद है. शुक्रवार को साप्ताहिक हाट होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ थी. वह बगैर लाइन में लगे उसके पास पहुंच गयी और इलाज करने का दबाव बनाने लगी. जब उससे कहा गया कि लाइन में खडे होकर आइए, तो उसने कहा कि लाइन में नहीं लगेंगे़ पहले हमारे पति का इलाज कीजिए. कई मरीज वहां खड़े थे, जो उसका विरोध कर रहे थे. जब उसके पति का इलाज इस वजह से नहीं किया गया तो वह बेबुनियाद आरोप लगा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement