23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर न फेंकें कचरा

चेतावनी. पथ निर्माण विभाग ने भेजा नप को नोटिस, कहा मेदिनीनगर : सड़क पर कचरा फेंके जाने के मामले को पथ निर्माण विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है. विभाग का कहना है कि सड़क के किनारे नगर पर्षद द्वारा जो कचरा फेंका जा रहा है, वह उचित नहीं है. इससे आवागमन पर प्रभाव पड़ […]

चेतावनी. पथ निर्माण विभाग ने भेजा नप को नोटिस, कहा
मेदिनीनगर : सड़क पर कचरा फेंके जाने के मामले को पथ निर्माण विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है. विभाग का कहना है कि सड़क के किनारे नगर पर्षद द्वारा जो कचरा फेंका जा रहा है, वह उचित नहीं है.
इससे आवागमन पर प्रभाव पड़ रहा है. दुर्घटना होने की भी आशंका है. इसलिए विभाग ने नगर पर्षद को नोटिस भेज कर कहा है कि सड़क के किनारे, जो कचरा डंप किया गया है, उसे तत्काल हटाया जाये, ताकि आवागमन बेहतर तरीके से हो सके. विभाग के एसडीओ उदयनारायण मेहता ने कहा कि मेदिनीनगर के कोयल पुल से कुछ ही दूर पर नगर पर्षद द्वारा शहर के कचरा को डंप किया जा रहा है. कचरा सड़क पर आ गया है, इससे परेशानी है.
इसलिए नगर पर्षद को उसे हटाने को कहा गया है. यदि हटाया नहीं गया, तो इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी. मालूम हो कि शहर में कचरा फेंकने के लिए कोई जगह नहीं है, इस कारण शहर से जो कचरा उठता है, उसे नगर पर्षद द्वारा जहां-तहां डंप कर दिया जाता है. इधर पिछले कई दिनों से शहर के कचरा को मेदिनीनगर-चैनपुर मुख्य मार्ग पर शहर के पलामू क्लब के पास डंप कर दिया जा रहा है, लगातार कचरा डंप किये जाने से वह स्थान डंपिंग यार्ड के रूप में परिवर्तित हो रहा है.
अनुमान के मुताबिक शहर से प्रतिदिन 25-30 टन कचरा निकलता है. अभी सड़क और उसके किनारे करीब 300 टन से अधिक कचरा जमा हो गया है. बगल में अस्थायी स्टैंड है वहां ग्रामीण इलाकों से शहर आने वाले हजारों लोग वाहन पकड़ने आते हैं. गंदगी से जो बदबू फैल रही है, उससे वहां रहना मुश्किल है. यह स्थिति तब है, जब देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है. अब देखना यह है कि पथ निर्माण विभाग की नोटिस के बाद भी नगर पर्षद द्वारा सड़क पर कचरा फेंकने के कार्य को रोकता है या फिर सबकुछ पुराने ढर्रे पर ही चलेगा.
15 अगस्त के पूर्व करनी है साफ-सफाई
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पलामू के उपायुक्त अमित कुमार ने शहरके साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर पर्षद को दिया है. इसे लेकर आहूत बैठक में डीसी ने कहा था कि शहर में गंदगी न रहे, इसे नगर पर्षद सुनिश्चित करे.
रोक लगे : सचिव
पलामू क्लब के सचिव सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि जहां अभी कचरा फेंका जा रहा है, वहां पलामू क्लब है. इसके कारण काफी परेशानी हो रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए. नगर पर्षद पर साफ-सफाई की जिम्मेवारी है. यदि वही शहर को गंदा करने का काम करेगा तो स्थिति कैसे सुधरेगी, इस मामले में जरूरत पड़ने पर क्लब के सदस्यों के साथ वह उपायुक्त से भी मिलेंगे, ताकि क्लब के आसपास वातावरण स्वच्छ रहे. क्योंकि गंदगी से बदबू फैल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें