Advertisement
एक और बच्चे की मौत, उपरैलीखांड टोला पहुंचा प्रशासनिक दल
दो लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया मेदिनीनगर : बैरिया गांव के उपरैलीखांड टोला के महादलित मुसहर परिवार के लोगों की स्थिति का जायजा लेने शनिवार को प्रशासनिक दल पहुंचा. पलामू के डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर सदर बीडीअो मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने स्थिति का जायजा लिया. कहा कि स्थिति गंभीर है. मुसहर जाति […]
दो लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया
मेदिनीनगर : बैरिया गांव के उपरैलीखांड टोला के महादलित मुसहर परिवार के लोगों की स्थिति का जायजा लेने शनिवार को प्रशासनिक दल पहुंचा. पलामू के डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर सदर बीडीअो मोहम्मद जुल्फीकार अंसारी ने स्थिति का जायजा लिया. कहा कि स्थिति गंभीर है. मुसहर जाति के लोग बीमार हैं. उन्हें इलाज की जरूरत है. प्रशासनिक स्तर पर उन्हें क्या मदद चाहिए, इसकी सूची तैयार की गयी है. एक-दो दिन में प्रावधान के तहत इन्हें सरकारी सहायता दी जायेगी.
ज्ञात हो कि बैरिया गांव के उपरैलीखांड टोला के मुसहर परिवार की प्रमिला देवी और उसके दो माह के बच्चे की टीबी से मौत हो गयी थी. टोला में 10 कमरे का एक घर मकान है, जिसमें लंबा बरामदा है.
उसी में मुसहर परिवार के 70 लोग रहते हैं. प्रमिला की मौत के पहले भी गांव में दो मुसहर की मौत टीबी से हो चुकी है. प्रभात खबर में शुक्रवार को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट छपी, तो प्रशासन सक्रिय हुआ. लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात भी पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गयी. बीडीओ ने कहा कि बच्चे के नाम का पता नहीं चला, लेकिन लोगों ने बताया कि कल ही उसकी मौत हुई है. जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट दी जायेगी. कहा कि मुसहर परिवारों को सरकार की ओर से मिलनेवाली सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. स्वास्थ्य विभाग को भी कैंप लगा कर लोगों का इलाज करने के लिए लिखा जायेगा. मुसहर परिवारों के लिए अनाज की व्यवस्था करायी जायेगी. बीडीओ के साथ पंचायत समिति सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष अजय दुबे, पंसस मुकेश तिवारी, नवजवान संघर्ष मोरचा के डालटनगंज विस प्रभारी राकेश तिवारी व अन्य भी थे.
पलामू के सिविल सर्जन ने प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को बैरिया के उपरैलीखांड टोला में स्वास्थ्य शिविर लगाने का आदेश दिया है. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ पूनम सिन्हा ने बताया कि सोमवार को कैंप लगाया जायेगा.
मुसहर परिवारों की स्थिति देखने के लिए एएनएम व साहिया को भेजा गया था. गंभीर रूप से बीमार दो लोगों को सदर अस्पताल लाया गया है. उन्हें जो सूचना मिली है, उसके अनुसार टीबी के अलावा भी अन्य बीमारी से लोग पीड़ित हैं. शिविर में उन बीमारियों का भी पता लगाया जायेगा. जिला यक्ष्मा विभाग से भी उन्होंने सूची मांगी है कि टोला में कितने मुसहर परिवार के लोगों को टीबी है.
मुसहरों को नहीं मिल रही है अपेक्षित सुविधाएं: इंदू: जोंड पंचायत की साक्षरता समिति की प्रेरक इंदू तिवारी का कहना है कि टोला में रहनेवाले मुसहर परिवारों को अपेक्षित सरकारी सुविधाएं नहीं मिलतीं. वे शिक्षित हों, इसके प्रयास हो रहे हैं. वे लोग भी राजी हैं. शुक्रवार को वह पाठयसामग्री लेकर टोले में गयी थीं. इसी दौरान महिला और बच्चे की टीबी से मौत की जानकारी मिली. गांव के मुसहर परिवार मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं, उनके अंदर पढ़ने की भी इच्छा है. उन्हें हर सुविधा मिले, ताकि उनकी दशा बदल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement