27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय संस्कृति दुनिया में बेजोड़

फैशन शो. संत मरियम आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम में बोले अविनाश मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के नावाहाता स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय में फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से क्लास थ्री तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा […]

फैशन शो. संत मरियम आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम में बोले अविनाश

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के नावाहाता स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय में फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से क्लास थ्री तक के बच्चों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की सभ्यता व संस्कृति दुनिया में बेजोड़ है. इसकी तुलना किसी भी देश से नहीं की जा सकती है. यहां के अलग-अलग प्रांत के लोगों की वेशभूषा भी अलग- अलग है. इस कारण ऐसा महसूस होता है कि यहां अनेकता है, लेकिन भारत की यह विशेषता है कि यहां अनेकता में भी एकता है.

भारतीय संस्कृति में जो फैशन है, वहां परिधान के साथ संस्कार, संस्कृति का भी महत्व है. भारत में हमेशा वैसे परिधानों को प्राथमिकता दी गयी है, जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप हो. भारतीय फैशन का न सिर्फ देश में बल्कि आज विदेशों में लोग अपना रहे हैं. कारण कि यहां के फैशन से संस्कारयुक्त वातावरण भी बनता है. जरूरत है, इस बात को समझने की, तभी एक बेहतर वातावरण तैयार होगा. बच्चे प्रारंभिक दौर से ही इस बात को समझे, इसलिए विद्यालय में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वे समझ सके कि उनकी भले ही वेशभूषा अलग-अलग है, लेकिन सभी लोग एक है.

फैशन शो में वी डॉल, पंजाबी, अवधी, आदिवासी का मॉडल शो किया गया. फैशन शो में अनन्या, अनमोल, जारा, सृजेश, उजमा, रिशू, क्षितिज, इंजल, अमृत,ऋषिका, संजना, खुशी, भाब्या, आदर्श, शशांक, शिवानी शामिल है. मौके पर प्राचार्य आदर्श कुमार, उपप्राचार्य एसबी साह, शिक्षिका वर्षिका अग्रवाल, रुचिका राय, नसरिन, अंकिता, गिताली दजा, फरहीन, निकिता, रिंकी, निवेदिता पांडेय, सुनिता सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें