27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लोगन में सिमटा शहर में सफाई अभियान

मेदिनीनगर : शहर में स्लोगनों में सिमट कर रह गया है सफाई अभियान. मेदिनीनगर नगर पर्षद ने सफाई अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के सभी 26 वार्ड में दिवाल लेखन कराया है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है-हमसब का यही है नारा, साफ-सुथरा हो देश हमारा, लेकिन शहर की […]

मेदिनीनगर : शहर में स्लोगनों में सिमट कर रह गया है सफाई अभियान. मेदिनीनगर नगर पर्षद ने सफाई अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के सभी 26 वार्ड में दिवाल लेखन कराया है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है-हमसब का यही है नारा, साफ-सुथरा हो देश हमारा, लेकिन शहर की गंदगी कुछ दूसरी तस्वीर ही पेश कर रही है. नियमित सफाई नहीं होने से न सिर्फ शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर गंदगी पसरी है, बल्कि शहर के सभी वार्डों में गंदगी का अंबार लगा है. नियमित सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं.
इस बीच वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद नइमा बीबी ने इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. कहा है कि वार्ड की सफाई युद्धस्तर पर अभियान चला कर नहीं की गयी, तो वह इसे लेकर जनता के साथ सडक पर उतरेंगी. क्योंकि नगर पर्षद को बार-बार लिखे जाने पर भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही है. स्थिति यह है कि उनके घर के पास का नाला जाम है. इसकी सूचना नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी दी गयी थी. उन्होंने सफाई निरीक्षक को कहा भी था, लेकिन सफाई निरीक्षक ने इस दिशा में अभी तक कोई कार्य नहीं किया.
वर्षों से यह नाला जाम रहता है. पांच-छह माह पहले जन सहयोग से इस नाले की सफाई करायी गयी थी. लेकिन फिर जाम हो गया. लोगों का कहना है कि ईद के दिन भी मिल्लत मसजिद रोड में सफाई नहीं की गयी थी. लोगों ने स्वयं सफाई की थी. वार्ड पार्षद का कहना है कि पांच माह से उनके वार्ड क्षेत्र में सफाई का कार्य ठप पड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें