Advertisement
दुकान में बेच रहा था गांजा, गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चला कर पांकी रोड से एक गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर गांजा विक्रेता को भी पकड़ा गया. गांजा सप्लायर त्रिवेणी साव तरहसी थाना क्षेत्र के कांजी पकरी का रहने वाला है, जबकि विक्रेता सिकंदर मेहता ओवरब्रिज के नीचे […]
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चला कर पांकी रोड से एक गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर गांजा विक्रेता को भी पकड़ा गया. गांजा सप्लायर त्रिवेणी साव तरहसी थाना क्षेत्र के कांजी पकरी का रहने वाला है, जबकि विक्रेता सिकंदर मेहता ओवरब्रिज के नीचे झोपड़ीनुमा दुकान चलाता है, जिसमें वह गांजा बेचने का काम करता है.
उसी दुकान से उसे गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार ने दी. पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बुधवार को पांकी के तरफ से एक गांजा सप्लायर गांजा लेकर आ रहा था, इसी सूचना के आधार पर टीओपी प्रभारी राणा जंगबहादूर सिंह के नेतृत्व में पांकी रोड में जीएलए कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान टीवीएस मोपेड से गांजा लेकर आ रहे त्रिवेणी साव के पास से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया. त्रिवेणी साव की निशानदेही पर सिकंदर मेहता के दुकान में छापामारी की गयी, जहां से तीन किलो गांजा बरामद किया गया.
पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने बताया कि सिकंदर दुकान में ही पुड़िया बना कर गांजा की बिक्री करताहै. सिकंदर का घर तरहसी थाना क्षेत्र के बचरा में है. पुलिस को पूर्व में भी सूचना मिल रही थी कि कुछ दुकान में गांजा का सप्लाई हो रहा है और उसे पुड़िया बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है.
पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने बताया कि पुलिस नशा उन्मूलन को लेकर सक्रियता के साथ कार्य कर रही है, क्योंकि नशा के कारण ही कुछ अपराध की घटना भी घट रही है. पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने इस अभियान में राणा जंगबहादूर सिंह के साथ चंदन सिंह, विक्रांत दुबे, अरविंद यादव शामिल थे. इस मौके पर शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, अवर निरीक्षक राणा जंगबहादूर सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement