Advertisement
आत्मदाह करेंगे मजदूर
मेदिनीनगर : एभीआइ नन बैंकिंग संस्था में जमा मजदूरों व गरीबों की राशि का भुगतान कराने सहित मजदूर हित की अन्य मांगों को लेकर झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन का आंदोलन चल रहा है. यूनियन के केंद्रीय मंत्री राकेश कुमार सिंह व सूर्यकांत पाठक पिछले चार दिन से कचहरी परिसर में अनशन पर हैं. गुरुवार को […]
मेदिनीनगर : एभीआइ नन बैंकिंग संस्था में जमा मजदूरों व गरीबों की राशि का भुगतान कराने सहित मजदूर हित की अन्य मांगों को लेकर झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन का आंदोलन चल रहा है. यूनियन के केंद्रीय मंत्री राकेश कुमार सिंह व सूर्यकांत पाठक पिछले चार दिन से कचहरी परिसर में अनशन पर हैं. गुरुवार को अनशन स्थल पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष करुणा सिंह ने की.
वक्ताओं ने कहा कि झारखंड सरकार व प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण ही मजदूरों की स्थिति बदहाल हुई है. सरकार व प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. मजदूरहित में यूनियन द्वारा जो आंदोलन किया जा रहा है, उसे दबाने की कोशिश की गयी, तो वे लोग आत्मदाह भी कर सकते हैं.
क्योंकि आंदोलन के माध्यम से गरीबों की आवाज को बुलंद किया जा रहा है, ताकि उन्हें हक व अधिकार मिल सके. अपनी मांग को पूरा कराने के लिए मजदूर केंद्रीय मंत्रियों का घेराव भी करेंगे. अनशन कर रहे यूनियन के लोगों के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है, वहीं अनशन स्थल पर काफी संख्या में मजदूर डटे हुए हैं.
मौके पर संतोष प्रजापति, उमेश गुप्ता, सत्येंद्र पाल, सरताज, योगेंद्र सिंह, सोना सिंह, महेंद्र प्रसाद, नीतीश, शांति देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी, उर्मिला कुंवर अन्य लोग मौजूद थे.
उपभोक्ता अधिकार संगठन ने मजदूरहित के लिए चलाये जा रहे आंदोलन का नैतिक समर्थन किया है. संस्था के राज्य अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के बैनरतले मजदूरों के हितों की मांग को लेकर मजदूर नेता राकेश कुमार सिंह व सूर्यमणि पाठक कचहरी परिसर में अनशन पर हैं. मजदूरों की जो मांग है, वह जायज है.
संगठन ने आंदोलन का नैतिक समर्थन करते हुए मजदूरों के हक व अधिकार दिलाने की दिशा में कार्य कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों की मांग को पूरा करने की दिशा में सरकार व प्रशासन सक्रियता दिखाये. 24 घंटे के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन तेज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement