Advertisement
100 कार्यकर्ता हिरासत में
आर्थिक नाकेबंदी. झाविमो व झामुमो के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोका पुलिस ने झाविमो के कई नेताओं को घर से रात में ही लिया हिरासत में आर्थिक नाकेबंदी को पुलिस ने किया विफल करने का प्रयास मेदिनीनगर : झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी 11 व 12 जून को विफल करने के लिए पुलिस ने झाविमो के […]
आर्थिक नाकेबंदी. झाविमो व झामुमो के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोका
पुलिस ने झाविमो के कई नेताओं को घर से रात में ही लिया हिरासत में
आर्थिक नाकेबंदी को पुलिस ने किया विफल करने का प्रयास
मेदिनीनगर : झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी 11 व 12 जून को विफल करने के लिए पुलिस ने झाविमो के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, अनुसूचित जाति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार भुइयां सहित कई प्रमुख नेताओं को शुक्रवार की रात ही घर से गिरफ्तार कर लिया.
स्टेशन, बस स्टैंड, रांची रोड, पांकी रोड, औरंगाबाद रोड में पुलिस गश्त बढ़ायी गयी थी. शहर के चौराहों पर पुलिस की मुस्तैदी देखी गयी. रांची रोड स्थित चियांकी के पास झाविमो के केंद्रीय सदस्य मुरारी पांडेय व राजन मेहता के नेतृत्व में वाहनों को रोका गया था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
हिरासत में लिये गये सभी कार्यकर्ताअों को शहर थाना में बैठाया रखा. झारखंड मुक्ति मोरचा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ गुड्डू, सचिव संजीव तिवारी, राजमुनी मेहता को भी शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी को थाना में देर शाम पर बैठाया रखा. झाविमो केंद्रीय सदस्य मुरारी पांडेय व राजन मेहता ने कहा कि जनहित के मुद्दों को सरकार दबाना चाहती है.
प्रदेश के गरीबों की आवाज को दबने नहीं दिया जायेगा. गिरफ्तार लोगों में केंद्रीय सदस्य संजर नवाज, महासचिव विजय सिन्हा, सचिव दिलीप शुक्ला, आशिष सिन्हा, उज्ज्वल श्रीवास्तव, इंद्रदेव भुइंया, पप्पू मिश्रा, सत्येंद्र यादव, चुन्नू दुबे, सुभाष गुप्ता, अशोक राम, लव सिंह सहित काफी संख्या में शामिल थे.
सरकार की कार्यरतापूर्ण कार्रवाई : मनोज : झाविमो जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि झाविमो के आंदोलन से सरकार डर गयी. पुलिस को हथियार बना कर सरकार झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कराया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति में सुधार नहीं होगा, तब तक झाविमो का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने राज्यहित में नैतिक समर्थन दिये जाने पर झामुमो, राजद, जदयू के नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार गरीब विरोधी है, इसे उखाड़ फेंका जायेगा.
जनहित में आंदोलन जारी रहेगा : प्रभात : अनुसूचित जाति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार भुइयां ने कहा कि सरकार आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है. रात में हिरासत में लेने का क्या मतलब है. अपराधी व उग्रवादियों से भी ज्यादा खराब व्यवहार झाविमो नेताओं के साथ किया गया. घर के आसपास पुलिस छावनी बना दिया गया था. राज्य में स्थानीय नीति लागू नहीं होती है, तो आंदोलन तेज होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement