Advertisement
प्रखंड कार्यालय में हेल्प डेस्क की आवश्यकता : सत्या सिंह
हैदरनगर : हैदरनगर के जिला पार्षद सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने क्षेत्र का प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला पार्षद को कई लोगों ने पेंशन भुगतान ,राशन कार्ड व अन्य कार्यों के लिए हो रही परेशानी से अवगत कराया. उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रखंड कार्यालय […]
हैदरनगर : हैदरनगर के जिला पार्षद सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह ने क्षेत्र का प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला पार्षद को कई लोगों ने पेंशन भुगतान ,राशन कार्ड व अन्य कार्यों के लिए हो रही परेशानी से अवगत कराया. उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रखंड कार्यालय में हेल्प डेस्क की आवश्यकता बतायी.
उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क होने से इन समस्याओं से परेशान लोगों को टेबल दर टेबल व कई कर्मचारियों अधिकारियों के पास भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने इसके लिए जिला परिषद बोर्ड की बैठक व राज्य सरकार के स्तर पर प्रयास करेंगे. उन्होंने मौके पर जीपीएस जगजीवन राम को प्रखंड कार्यालय आनेवाले लोगों की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
इस दौरान वे जनता की समस्या से रु ब रु हुए. जिला पार्षद के साथ उनके समर्थक भोला राम, महेंद्र पासवान, बली यादव ,राकेश सिंह, कमलेश विश्वकर्मा, संतोष चंद्रवंशी, पंकज सिंह , नवीन लाल समेत अन्य कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement