27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखाड़ को राजनीतिक मुद्दा बनाने की जरूरत

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में सुखाड़-अकाल स्थायी घर बना चुका है. यहां प्रत्येक वर्ष सुखाड़-अकाल की स्थिति बनी रहती है. लगातार पांच वर्ष से पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. प्रमंडल को इस गंभीर समस्या से निजात मिले, इसके लिए अकाल विरोधी मंच लोगों को गोलबंद कर आंदोलन […]

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल में सुखाड़-अकाल स्थायी घर बना चुका है. यहां प्रत्येक वर्ष सुखाड़-अकाल की स्थिति बनी रहती है. लगातार पांच वर्ष से पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. प्रमंडल को इस गंभीर समस्या से निजात मिले, इसके लिए अकाल विरोधी मंच लोगों को गोलबंद कर आंदोलन में जुटी है.
मंगलवार को जेलहाता स्थित शहीद भगत सिंह समारोह समिति के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंच के लोगों ने कहा कि फरवरी माह से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंच के बैनर तले प्रमंडल के कई गांवों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को गोलबंद किया गया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि पलामू प्रमंडल असाधारण ढंग से भीषण जल संकट की त्रासदी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस बिंदु पर आम आदमी के साथ-साथ प्रबुद्धजनों को भी सोचने की जरूरत है.
मंच के संयोजक युगल पाल ने कहा कि पलामू प्रमंडल में जो अकाल-सुखाड़ की स्थिति प्रत्येक वर्ष बनती है, इसे दूर करने की दिशा में सरकार ने कोई ठोस पहल नहीं की. प्रमंडल में 32 बड़ी सिंचाई परियोजनाएं व सैकड़ों लघु सिंचाई परियोजनाएं हैं, जो देखरेख के अभाव में बेकार पड़ी है. कहीं फाटक नहीं है, तो कहीं नहर की मरम्मत नहीं हुई है. मंच के शैलेंद्र कुमार ने कहा कि पलामू में अकाल-सुखाड़ की स्थिति प्राकृतिक नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन में बैठे लोगों की उदासीनता व लापरवाही का परिणाम है.
इस समस्या को राजनीतिक मुद्दा बनाने की जरूरत है और इसके समाधान के लिए आंदोलन को तेज करने की जरूरत है. तभी इस समस्या से प्रमंडलवासियों को निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव में बने आहर-पोखर का गहरीकरण व मरम्मत तथा चेकडैम आदि की सफाई कराने की बजाये लूट की योजना डोभा निर्माण में सक्रिय है.
डोभा निर्माण योजना पूरी तरह अव्यवहारिक है, इससे कोई लाभ होने वाला नहीं है. बल्कि सरकारी राशि की बंदरबांट करने का यह नया तरीका है. मौके पर शैलेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, रविंद्र भुइयां, उपेंद्र मिश्रा, राजेंद्र पासवान, शब्बीर अहमद, सरफराज आलम, राजीव रंजन, राजीव कुमार, उदय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें