Advertisement
डीलर पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो करेंगे एनएच जाम
लाभुकों ने प्रमुख व बीडीओ के समक्ष किया प्रदर्शन नावाबाजार : नावाबाजार प्रखंड के रबदा पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुष कार्डधारियों ने रबदा पंचायत सचिवालय के पास प्रमुख रवींद्र पासवान, बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी व मुखिया वीरेंद्र राम के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा है कि यदि डीलरों का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया, तो […]
लाभुकों ने प्रमुख व बीडीओ के समक्ष किया प्रदर्शन
नावाबाजार : नावाबाजार प्रखंड के रबदा पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुष कार्डधारियों ने रबदा पंचायत सचिवालय के पास प्रमुख रवींद्र पासवान, बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी व मुखिया वीरेंद्र राम के समक्ष प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने कहा है कि यदि डीलरों का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया, तो वे लोग एनएच-98 को जाम करेंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर रामाधार राम व संजय राम द्वारा मार्च माह का राशन बगैर दिये, उनके कार्ड पर मार्च माह का भी अंकित कर दिया गया है. तालो कुंवर, देवमनिया देवी, सविता देवी, सावित्री देवी, सरयू प्रजापति, सुनिता देवी सहित कई लाभुकों ने अपना कार्ड बीडीओ को दिखा कर कहा कि डीलर ने मार्च माह का अनाज व केरोसिन नहीं दिया, लेकिन उनके कार्ड पर चढ़ा दिया गया.
बीडीओ श्री बाउरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत को जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक पहुंचाया जायेगा. डीलर के दुकान का स्टॉक व वितरण पंजी को जब्त कर लिया गया है. जब तक जिला से कोई निर्देश नहीं मिलेगा, तब तक दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर संतोष गुप्ता, मंदीप भुइयां, जगु मेहता, प्रसाद साव, अमित कुमार, परशु साव सहित कई लोग
मौजूद थे.
कुछ स्वार्थी लोग कर रहे राजनीति : डीलर
रबदा पंचायत के डीलर रामाधार राम व संजय राम ने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व के लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. मार्च माह का अनाज व केरोसिन उनलोगों द्वारा दिया गया है. लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व के लोग अपना स्वार्थ सिद्धि करने के लिए ग्रामीणों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement