Advertisement
ओझा-गुनी के शक में हत्या
16 मार्च को इस गांव में मनरेगा के अर्द्धनिर्मित कुआं में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की हो गयी थी मौत सतबरवा : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में कोइली भुइयां की हत्या कर दी गयी. तेजधार हथियार से हत्या कर उसके शव को बोरे में बांध कर मलय डैम में […]
16 मार्च को इस गांव में मनरेगा के अर्द्धनिर्मित कुआं में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की हो गयी थी मौत
सतबरवा : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में कोइली भुइयां की हत्या कर दी गयी. तेजधार हथियार से हत्या कर उसके शव को बोरे में बांध कर मलय डैम में फेंक दिया गया था. गुरुवार को उसका शव बरामद किया गया. हत्या अंधविश्वास के कारण हुई. गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर ओझा-गुनी का आरोप लगा कर हत्या की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में योगेंद्र भुइयां और गुनी भुइयां का नाम शामिल है.
बताया गया कि चार लोगों ने मिल कर उसकी हत्या की है. हत्या में शामिल चारों आरोपियों के नाम का पता चल गया है. दो आरोपियों में साधु भुइयां और खैरू भुइयां हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापामारी कर रही है. बताया जाता है कि 16 मार्च को इस गांव में मनरेगा के अर्द्धनिर्मित कुआं में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी थी. दो बच्चों की मौत के बाद उनके परिजनों को यह शक था कि कोइली भुइयां ने ही ओझा-गुनी का आरोप लगा कर उनलोगों की जान ले ली है.
इस कारण कई बार कोइली को उनलोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. जानकारी के अनुसार बुधवार को कोइली भुइयां अपने घर पर ही था, इस बीच वह कहीं के लिए निकला. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. घरवालों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया. शव को मलय डैम में फेंका गया था. काफी मशक्कत के बाद उसके शव को निकाला जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement