Advertisement
हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जेल
विश्रामपुर : विश्रामपुर चौधरी मुहल्ला निवासी विश्वनाथ चौधरी उर्फ विशु चौधरी हत्याकांड का आरोपी अरविंद चंद्रवंशी उर्फ नकु चंद्रवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विश्रामपुर थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि हत्या का आरोपी नकु चंद्रवंशी के पास एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली भी बरामद हुआ है. हालांकि हत्याकांड […]
विश्रामपुर : विश्रामपुर चौधरी मुहल्ला निवासी विश्वनाथ चौधरी उर्फ विशु चौधरी हत्याकांड का आरोपी अरविंद चंद्रवंशी उर्फ नकु चंद्रवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विश्रामपुर थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि हत्या का आरोपी नकु चंद्रवंशी के पास एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली भी बरामद हुआ है. हालांकि हत्याकांड का एक आरोपी रमेश साव अभी भी है. श्री महतो ने कहा कि फरार अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसमें नकू चंद्रवंशी सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया था.
कर्मचारी घायल
मेदिनीनगर. गुरुवार को दोपहर में कचहरी परिसर में कार के धक्के से एक कर्मचारी अमरेश कुमार सिंह घायल हो गया. जिस वाहन से उसे धक्का लगा, वह वाहन योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज की व्याख्याता की थी.
जानकारी के अनुसार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले समाहरणालय परिसर में हड़ताली कर्मचारियों की रैली निकाली गयी थी. उपायुक्त कार्यालय के समीप से रैली गुजर रही थी, इसी दौरान पीछे से महिला कॉलेज की व्याख्याता की कार आ रही थी. कार की चपेट में कर्मचारी अमरेश कुमार सिंह आ गये. इस घटना में उनके पैर में चोट लगी है. घटना के बाद व्याख्याता ने उसे अपने वाहन से सदर अस्पताल ले गयी और उसका इलाज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement