Advertisement
दो सड़कों को एनएच से जोड़ने की मिली स्वीकृति: सुनील कुमार
मेदिनीनगर : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों को एनएच से जोड़ने के लिए स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है. केंद्र की सरकार ने डीपीआर बनाने का भी निर्देश दिया है. दोनों एनएच पथ की निविदा होने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. सांसद […]
मेदिनीनगर : चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों को एनएच से जोड़ने के लिए स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल चुकी है. केंद्र की सरकार ने डीपीआर बनाने का भी निर्देश दिया है. दोनों एनएच पथ की निविदा होने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. सांसद श्री सिंह पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के उच्च पथ विभाग द्वारा कई नयी पथों का नाम दिया है.
यह दोनों नयी उच्च पथ है. उन्होंने कहा कि इस पथ का निर्माण होने के बाद दो नये क्षेत्र विकास से जुड़ जायेगा. सांसद श्री सिंह ने कहा कि पांकी विस के एक सड़क सगालीम, तहरसी, चक,मनातू, रानीगंज,इमामगंज होते शेरघाटी तक और दूसरी सड़क लेस्लीगंज, सगालीम, पांकी, द्वारिका, लावालौंग, रामपुर रीमी होते हुए बगरा मोड़ तक नयी एनएच के तहत बनेगी. उन्होंने कहा कि दोनों सड़क एनएच से जुड़ने के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. कहा कि बगरा एनएच बनने के बाद चतरा, हजारीबाग जाने के लिए कम दूरी तय करना पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि इन दोनों सड़कों को एनएच से जोड़ने के लिए काफी प्रयासरत थे. कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. क्षेत्र में सड़क, बिजली, सिंचाई के क्षेत्र में काम हो रहा है. सिंचाई के लिए महत्वूपर्ण परियोजनाओं पर काम होगा. ताकि यहां के किसानों को सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भर बन सकें. श्री सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
क्षेत्र को रेल परियोजना से जोड़ने की दिशा में प्रयासरत हैं. बरवाडीह चिरमीरी रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार ने 10 करोड़ राशि सर्वे के लिए आवंटित किया है. सांसद श्री सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में काम होगा, जनता सहयोग दें. तीन वर्ष में बड़ी योजनाओं का कार्य धरातल पर दिखेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता से किये गये वादों पर काम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement