28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन किमी दूर से लाते हैं पानी

जल संकट. दूर नहीं हुई निमियां गांव में पीने के पानी की समस्या मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के निमिया गांव का जल संकट दूर नहीं हुआ है. यहां के लोगों को तीन किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है. पेयजल विभाग ने इस इलाके को ड्राइजोन के रूप में चिह्नित किया है. बावजूद […]

जल संकट. दूर नहीं हुई निमियां गांव में पीने के पानी की समस्या
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के निमिया गांव का जल संकट दूर नहीं हुआ है. यहां के लोगों को तीन किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है. पेयजल विभाग ने इस इलाके को ड्राइजोन के रूप में चिह्नित किया है. बावजूद इसके करीब 1200 आबादी वाले इस गांव में प्रशासन ने टैंकर से पानी का सप्लाई करना मुनासिब नहीं समझा. लोग सुबह से ही पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं.
महिलाएं से लेकर बच्चे और बूढ़े भी सुबह से शाम तक पानी ढोते नजर आते हैं. इस गांव के रहनेवाले दिव्यांग उपेंद्र मेहता प्रतिदिन ट्राइसाइकिल से घर के लिए पानी ढोता है. उसका कहना है कि गांव में टैंकर से जलापूर्ति नहीं हो रही है. सुबह-शाम वह अपनी ट्राइसाइकिल से तीन किलोमीटर दूर से पानी का डिब्बा भर कर लाता है. उपेंद्र की कहानी तो एक बानगी मात्र है, इस इलाके में रहने वाले सभी लोग पानी संकट झेल रहे हैं. गांव में 13 चापानल है. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण 11 चापानल सूख गये हैं.
एक चापानल मामूली खराबी के कारण बेकार पड़ा हुआ है. गांव में मात्र एक चापानल है, जिससे रुक-रुक कर पानी निकलता है. गांव में 33 लाख की लागत से जलापूर्ति योजना स्वीकृत हुई थी. सांसद की पहल पर इस योजना को स्वीकृति मिली थी. मगर इस योजना का काम पूरा भी नहीं हुआ है. विभाग ने निमिया के पूर्वी क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू कर दी है, मगर पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है. इधर मेहता टोला में जलापूर्ति के लिए पाइप भी नहीं बिछायी गयी है.
उपायुक्त ने दिया था टैंकर से पानी देने का निर्देश
उपायुक्त अमीत कुमार ने इस इलाके में दौरा कर स्थिति को जायजा लिया था. उन्होंने जरूरत पड़ने पर टैंकर से पानी उपलब्ध कराने और जलापूर्ति योजना को पूर्ण कर उसे शुरू करने का निर्देश दिया था. लेकिन इसके बाद भी पेयजल व स्वच्छता विभाग ने इस दिशा में अपेक्षित कार्रवाई नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें