33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका की मनमरजी से चलता है आंगनबाड़ी

पडवा (पलामू) : मंगलवार को पडवा प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी व संचालन प्रभारी बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी ने किया. बैठक में शामिल सदस्यों ने प्रखंड में संचालित आंगनबाडी केंद्र के खस्ताहाल का मामला उठाया. प्रमुख ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका […]

पडवा (पलामू) : मंगलवार को पडवा प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी व संचालन प्रभारी बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी ने किया. बैठक में शामिल सदस्यों ने प्रखंड में संचालित आंगनबाडी केंद्र के खस्ताहाल का मामला उठाया.
प्रमुख ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका अरुणा कुमारी व सोनी कुमारी से आंगनबाड़ी के संचालन की स्थिति की जानकारी ली. दोनों पर्यवेक्षिकाओं ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों ने जो सवाल उठाया है, वह सही है. कई ऐसे केंद्र हैं, जो खुलते ही नहीं हैं. निरीक्षण के दौरान उनलोगों ने भी बंद पाया है. सेविका मनमर्जी से केंद्र संचालित करती हैं.
व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए उनलोगों ने विभाग के वरीय पदाधिकारी को स्थिति से अवगत करा दिया है. शिकायत करने के बाद भी पदाधिकारी ने वैसे सेविकाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में वे लोग अपने आप को भी असहाय महसूस कर रहे हैं. महिला पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी ने प्रमुख को बताया कि स्थिति यह है कि जब वे लोग केंद्र का निरीक्षण करने जाते हैं, तो सेविका द्वारा कुछ बच्चों को बुलाया जाता है. प्रमुख ने कहा कि यह गंभीर मामला है. इस मामले में सीडीपीओ को कार्रवाई करनी चाहिए. बैठक में शौचालय निर्माण में हो रही गड़बड़ी का भी मामला उठा.
बैठक में चापानल अधिष्ठापन में अनियमितता बरतने, एमडीएम सहित कई मामले प्रमुखता से उठाये गये. प्रमुख ने इन मामलों में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से कार्रवाई करने को कहा. इस मौके पर उपप्रमुख चंद्रेश्वर मेहता, जीपीएस उमाशंकर सिंह, पंसस अंजुलता कुमारी, तारा देवी, गोविंद रजक, सत्येंद्र प्रसाद, पंकज शर्मा, जेई संजीत सिंह, संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें