Advertisement
दो वर्ष पहले खोला था खाता आज तक नहीं मिली पेंशन
हफ्ते में दो से तीन दिन बैंक का चक्कर लगाते हैं मोगल राम मेदिनीनगर : मोगल राम (75) ने वर्ष 2014 में इस आस में बैंक में खाता खोला था कि उसे वृद्धापेंशन राशि मिलेगी. लेकिन आज तक उसके खाते में पेंशन की एक भी किस्त जमा नहीं हुई. वह सप्ताह में दो से तीन […]
हफ्ते में दो से तीन दिन बैंक का चक्कर लगाते हैं मोगल राम
मेदिनीनगर : मोगल राम (75) ने वर्ष 2014 में इस आस में बैंक में खाता खोला था कि उसे वृद्धापेंशन राशि मिलेगी. लेकिन आज तक उसके खाते में पेंशन की एक भी किस्त जमा नहीं हुई. वह सप्ताह में दो से तीन दिन यह जानने बैंक आता है कि उसके खाते में पेंशन की राशि कब से आयेगी.
मोगल राम पलामू के पड़वा प्रखंड के गाडीखास गांव का रहने वाला है. शुक्रवार को मोगल प्रखंड कार्यालय आया था. किसी ने मोगल को बताया था कि शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सभी अधिकारी मिलते हैं, जो भी समस्या है, उसे लेकर आना. लेकिन आज फिर मोगल को निराशा ही हाथ लगी. मोगल के तीन बेटे हैं, तीनों अलग रहते हैं. इस उम्र में जीवन चलाने के लिए पैसा चाहिए. 2014 में मोगल ने वृद्धापेंशन के लिए आवेदन दिया था. उसे यह भी बताया गया था कि आवेदन स्वीकृत हो गया है और उसके बाद बैंक में पैसा आयेगा, इसके लिए खाता खोलना जरूरी है. इसके बाद उसने बैंक में खाता खोल दिया, लेकिन अभी तक पेंशन की राशि नहीं आयी.
क्या कहते हैं पंचायत सेवक
गाड़ीखास पंचायत के पंचायत सेवक बृजबिहारी सिंह का कहना है कि पंचायत के वृद्धा पेंशनधारियों की सूची जिला को भेजी जा चुकी है. जिला से ही लाभुकों के खाते में पैसे डाले जाते हैं. मोगल राम का पैसा कहां फंसा है, इसके बारे में वह कुछ भी नहीं बता सकते. मोगल राम का नाम सूची में दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement