23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डधारियों ने जिप सदस्य व बीडीओ को घेरा

पांडू(पलामू) : प्रखंड के भटवलिया गांव के राशन कार्डधारियों ने शुक्रवार को जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी व बीडीओ मनोरंजन कुमार का घेराव किया. डीलर विनय कुमार की मनमानी से तंग आकर राशन कार्डधारियों ने लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे थे. जिप सदस्य श्री चंद्रवंशी अपने वर्तमान आवास महुगांवा में थे. कार्डधारी महुगांवा पहुंचकर […]

पांडू(पलामू) : प्रखंड के भटवलिया गांव के राशन कार्डधारियों ने शुक्रवार को जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी व बीडीओ मनोरंजन कुमार का घेराव किया. डीलर विनय कुमार की मनमानी से तंग आकर राशन कार्डधारियों ने लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे थे. जिप सदस्य श्री चंद्रवंशी अपने वर्तमान आवास महुगांवा में थे.
कार्डधारी महुगांवा पहुंचकर घेराव किया और अपनी मांगों से अवगत कराया. जिप सदस्य ने बीडीओ को भी वहीं बुलाया. बीडीओ के आने के बाद कार्डधारी अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया. जिप सदस्य, बीडीओ व डीलर के खिलाफ नारेबाजी की. कार्डधारी राशन वितरण करने की मांग कर रहे थे.
मालूम हो कि 16 मई को डीलर की मनमानी के खिलाफ कार्डधारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीओ अरूण कुमार एक्का ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश बीडीओ को दिया था. इसके बाद बीडीओ 17 मई को डीलर विनय कुमार के दुकान की जांच की और जो सामान पाया गया, उसे सील कर दिया गया.
ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि पांच दिन के अंदर सामग्री वितरण कर दिया जायेगा. मगर अब तक सामान का वितरण नहीं हुआ है. इसे लेकर कार्डधारी आंदोलित थे. घेराव कर रहे लोगों को बीडीओ ने भरोसा दिया है कि शाम तक इस मामले में निर्देश प्राप्त होगा कि किस डीलर से टैग कर राशन का व केरोसिन का वितरण कराया जाये.
जिप सदस्य ने कहा कि वैसे वे शनिवार को महुगांवा के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एसडीओ से मिलेंगे और पूरे मामले की जानकारी देंगे. जिप सदस्य ने हर हाल में पांच दिनों के अंदर राशन व केरोसिन वितरण कराने का निर्देश दिया है. ग्रामीणों ने बीडीओ व जिप सदस्य को बताया कि डीलर के पिता पचू बैठा, भाई कृष्णा बैठा, बहनोई बबलू रजक के नाम से भी अंत्योद्धय का कार्ड बना है.
घेराव करने वालों में वार्ड सदस्य जनेश्वर राम, कार्डधारी तेतरी देवी, पुष्पा देवी, विमल देवी, बुधनी देवी, चानो देवी, कमला देवी, राजकुमारी देवी, रीता देवी, सुमेंद्र राम, रामजन्म महतो, नागेश्वर महतो, सुनील राम, चतुगुर्ण चंद्रवंशी, विजय राम, विजय विश्वकर्मा, रिंकू देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें